Site icon चेतना मंच

Shraddha Murder Case: आफताब ने गांजे के नशे में की थी श्रद्धा की हत्या

Shraddha Murder Case

Shraddha Murder Case

Shraddha Murder Case: चर्चित श्रद्धा हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच कदम दर कदम आगे बढ़ रही है। अब पता चला है कि हत्या के वक्त आरोपी आफताब गांजे के नशे में था। उसने नशे की हालत में ही श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे।

Shraddha Murder Case

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हत्यारोपी आफताब नशे का आदी था और गांजा पीता था। 18 मई को जब श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तो वह गांजे के नशे में था। पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया कि गांजे का सेवन करने पर श्रद्धा उसे अक्सर डांटती भी थी। पता चला है कि श्रद्धा और आफताब मुंबई से दिल्ली आए थे, जिसके बाद दोनों रुपयों की किल्लत से जूझ रहे थे।

आफताब की जब श्रद्धा के काफी लड़ाई हुई थी तो वह बाहर गांजा पीने के लिए गया था और जब वह वापस आया तो उसने इस घटना को अंजाम दिया। आफताब ने पुलिस को बताया कि वह श्रद्धा को मारना नहीं चाहता था, लेकिन नशे में उसने श्रद्धा का गला घोंट दिया। 18 मई को श्रद्धा की रात 9 से 10 बजे के बीच मौत हो गई थी, इसके बाद आफताब पूरी रात शव के पास ही बैठा रहा और नशा करता रहा।

सूत्रों के अनुसार आफताब को अब दिल्ली पुलिस उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश लेकर जा सकती है, जहां पर वह श्रद्धा के साथ गया था। पूछताछ के दौरान आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के शरीर के कुछ हिस्सों को देहरादून में भी फेका है। श्रद्धा के शव के टुकड़ों की मेहरौली के जंगल में दो दिन तक पड़ताल के बाद इस मामले में कई बड़ी जानकारी सामने आई है। जिस पर अब पुलिस आगे की जांच कर रही है और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Maharashtra राहुल की टिप्पणी के विरोध में भाजपाई कांग्रेस के पुणे कार्यालय में घुसे

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version