Site icon चेतना मंच

Gujrat Political News : गुजरात में 15 हजार से अधिक लोग आम आदमी पार्टी में शामिल

More than 15 thousand people join Aam Aadmi Party in Gujarat

More than 15 thousand people join Aam Aadmi Party in Gujarat

Gujrat Political News : अहमदाबाद/गुजरात। 27 साल से सरकार से परेशान गुजरात की जनता ने अब परिवर्तन लाने का फैसला कर लिया है। पूरे राज्य को परिवर्तन के लिए अब आम आदमी पार्टी पर भरोसा है। इसलिए अब हर समाज के लोग आम आदमी पार्टी में जुड़ रहे हैं। सबको विश्वास है कि आगामी चुनाव गुजरात की जनता की तकदीर और भविष्य दोनों बदल देंगे।

 

Gujrat Political News :

भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और विशेषकर कर्मचारी विरोधी नीतियों से तंग आकर आज रोज अहमदाबाद स्थित प्रदेश कार्यालय कार्यालय में प्रदेश महिला प्रमुख गौरीबेन देसाई की अध्यक्षता में, फ्रंटल संगठन प्रमुख किशोर भाई देसाई के हाथों 33 जिला वीसीई (लाइट बिल) के कर्मचारियों, 14000 से अधिक समर्थकों और उनके नेताओं और रहेम राहे के करीब 1600 लोग औपचारिक रूप से टोपी और पटका पहनकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में बच्चों के लिए शानदार स्कूल, महिलाओं के लिए यात्रा की व्यवस्था, मुफ्त बिजली की व्यवस्था लोगों को मिलती रहे, उससे प्रभावित होकर गुजरात के लोग आज आम आदमी पार्टी को एक मजबूत विकल्प के रूप में देख रहे हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा दिन-रात किया जा रहा प्रचार और प्रसार से प्रेरित होकर आज हर समुदाय के, जाति के, धर्म के और हर व्यवसाय के लोग आम आदमी पार्टी में जुड़ रहे हैं। लोग जनसेवा के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं और पार्टी को साथ दे रहे है।

Exit mobile version