Site icon चेतना मंच

Agra News: पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह दिखे एक्शन के मूड में, सुनी पीड़ितों की फरियाद

agra news

agra news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के अगले दिन से ही अपने कार्यालय में बैठना शुरु कर दिया है। बुधवार को वह अपने कार्यालय में पहुंचे और फरियादियों की फरियाद सुनी।

Agra News

नवागत पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने 29 नवंबर को अपना चार्ज संभाल लिया था। वह पहले ही दिन एक्शन मूड में दिखे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई। कहा कि अपराध और कानून व्यवस्था पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। खनन माफियाओं और प्रभावी कार्रवाई के लिए संकेत दिए जाएंगे।

पुलिस आयुक्त डाक्टर प्रीतिंदर सिंह से बुधवार को पुलिस लाइन में पहली फरियादी मिली। युवती ने बताया कि प्रयागराज के नैनी इलाके की रहने वाली है। वर्ष 2013 में आगरा के सैंया थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रयागराज आया था। एक रिश्तेदार के माध्यम से दोनों का परिचय हुआ। जिसके बाद युवक फेसबुक पर उससे जुड़ गया। दोनों में बातचीत होने लगी। उन्होंने एक दूसरे का वाट्सएप नंबर पर भी ले लिया।

युवक ने उससे शादी का वादा किया। अपने स्वजन से भी मिलवाया। उन्होंने भी उनके रिश्ते काे स्वीकार कर लिया। जिसके बाद से वह उससे शारीरिक संबंध बनाने की जिद करने लगा। युवती का आरोप है कि नवंबर 2021 में युवक ने उसे सगे संबंधी की शादी में बुलाया। नशीला पेय पिलाकर बेहोश कर दिया। उससे संबंध बनाए, जब उसने शादी करने की कहा तो उसके स्वजन ने मना कर दिया। युवक की नौकरी लगने के चलते वह दहेज में 30 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो शादी से मना कर दिया।

युवती ने बताया कि वह इस वर्ष जून में थाने में शिकायत करने गई थी। पुलिस ने उससे कहा कि अपने पिता को लेकर आओ। उसकी शिकायत पर अभियोग दर्ज नहीं किया गया। इधर, युवक के स्वजन ने उसके खिलाफ ही अमानत में खयानत और चौथ वसूली के आरोप में प्राथमिकी लिखा दी। पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही। पुलिस आयुक्त डाक्टर प्रीतिंदर सिंह ने थाना सैंया से पूरे मामले की जानकारी मांगी है। जिससे कि आगे की कार्यवाही की जा सके।

Afghanistan Blast: स्कूल में विस्फोट, 6 लोगों की मौत 24 घायल

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version