Site icon चेतना मंच

Kerla news : इतिहास में पहली बार महिला सभापतियों का पैनल संभालेगा सदन की कमान

Action:

Action:

Kerla news : तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में महिला सभापतियों का पैनल सदन की कार्यवाही की कमान संभालेगा।

अध्यक्ष ए. एन. शमसीर ने सभी महिला सभापतियों के पैनल का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद सत्तारूढ़ वाम ने दो और विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने एक नाम सुझाया।

Kerla news :

इस तीन सदस्यीय पैनल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की आशा सी. के. और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की यू. प्रतिभा एवं यूडीएफ के सहयोगी दल रिवोल्यूशनरी मार्क्ससिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की के. के. रीमा शामिल हैं।

आमतौर पर सभापतियों के पैनल में एक महिला को ही शामिल किया जाता है।

पहली केरल विधानसभा से लेकर 15वीं विधानसभा के मौजूदा सातवें सत्र तक पैनल का हिस्सा बने कुल 515 सदस्यों में से केवल 32 महिलाएं हैं।

सदन में कांग्रेस विधायक उमा थॉमस की मौजूदगी के बावजूद यूडीएफ ने रीमा के नाम का सुझाव दिया।

Action: रैगिंग के मुख्य आरोपी का सरेंडर

Exit mobile version