Site icon चेतना मंच

Noida News : विधायक के जन्मदिन पर गरीबों को कंबल व फल किए वितरित

Noida News: Distributed blankets and fruits to the poor on the birthday of the MLA

Noida News: Distributed blankets and fruits to the poor on the birthday of the MLA

Noida News :  नोएडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पंकज सिंह के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की महानगर टीम ने गरीबों को कंबल  तथा फल वितरित किए। इस दौरान मोर्चा के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों ने केक काटकर विधायक का जन्मदिन मनाया तथा उनके दीर्घायु की कामना की।

Noida News :

कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव, अनुज शर्मा, नरेंद्र जोगी, विपिन भाटी, राहुल शर्मा, मीडिया प्रभारी अर्पित मिश्रा, सत्यम भदौरिया समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version