Site icon चेतना मंच

Chapra sharab kand: शराब कांड पर बोले नी​तीश ‘जो शराब पिएगा, वो मरेगा ही’

Chapra sharab kand

Chapra sharab kand

Chapra sharab kand: बिहार के छपरा जिल में जहां जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 39 हो गई है। वहीं इस मुद्दे को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो रही है। विपक्ष के आरोपों के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि लोगों को अवैध शराब को लेकर अलर्ट रहना चाहिए।

Chapra sharab kand

बिहार में शराबबंदी है और जो शराब पिएगा वो मरेगा ही। इससे पहले अवैध शराब से हुई मौतों के मामले को लेकर बुधवार को राज्य की विधानसभा में भी जबरदस्त गर्मा-गर्मी देखने को मिली थी।

गुरुवार को जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से छपरा में अवैध शराब से हुई मौतों को लेकर सवाल पूछे तो उन्होंने कहा, ‘जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तो उस समय भी लोग जहरीली शराब पीने से मरते थे। दूसरे राज्यों में भी जहरीली शराब से लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए। जब बिहार में शराब पर प्रतिबंध है तो जो बिक रही है, वो जहरीली शराब है और उसे पीने से लोग मर रहे हैं। शराब बुरी चीज है और इसे नहीं पीना चाहिए, जो शराब पिएगा, वो मरेगा ही।’

Cyber Crime ”डर” का फायदा उठाते हैं साइबर ठग, इन ठगों से बिना डरे करें मुकाबला

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version