Stock Market: शेयर बाजार की बात करें तो हफ्ते के आखरी दिन गिरावट करने के बाद शेयर बाजार बन्द हो गया था, यानी शुक्रवार (16 दिसंबर) को गिरावट होना शुरु हो गई थी। सेंसेक्स 461 अंकों की गिरावट 61,337 पर पहुंचकर बन्द हो गया था। वहीं निफ्टी 145 अंक बढ़कर 18,269 के स्तर पर पहुंचकर बन्दो हो गया था। वहीं दूसरे दिन भी बाजार में गिरावट होना शुरु हो गई थी। सेंसेक्स के 26 शेयर की बात करें तो गिरावट करने के बाद बाजार बन्द हो गया था।
इस हफ्ते कुछ शेयर्स में हुई बढ़त
इस हफ्ते की बात करें तो तेजी के साथ कुछ ही स्टाॅक में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स कुछ बढ़त बनाने के बाद कारोबार कर रहा था। इसमें बात करें तो टाटा मोटर्स, एचयूअल, नेस्ले इंडिया, ब्रिटेनिया, हीरो मोटरकाॅप, एनटीपीसी, हिंडल्को, जेसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, इनडस्लैंड बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल है।
इन शेयर्स में हुई गिरावट
बाजार में देखा जाए तो कुछ शेयर्स में भारी गिरावट हुई है। इस सूची में अडाणी पोर्ट्स, M&M, BPCL, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डी, TCS, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा टाइटन, इनफोसिस, नेस्ले इॆंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, अपोलो अस्पताल और हिंडल्को में गिरावट देखने को मिली है।
वहीं सर्राफा बाजार में (Stock Market) हफ्ते के आखरी दिन सोने की कीमत में तेजी देखी गई। 24 कैरेट सोना 53,998 रुपए प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंचने के बाद बन्द हुआ था। दूसरी तरफ रुपया आज रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे कमजोर होने के बाद बन्द हो गया था।
हफ्ते के चौथे दिन भी हुई थी गिरावट
हफ्ते के चौथे दिन भी देखा जाए तो शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स लगभग 878 अंक तक कम हो गया था जिसकी वजह से निवेशकों को काफी हद तक नुकसान हो गया था।
वहीं बताया जा रहा है कि ग्लोबल स्तर पर समर्थन नहीं मिलने की वजह से शेयर मार्केट में लगातार गिरावट हुई थी। शेयर मार्केट पर इसका प्रभाव तेजी से पड़ना शुरु हो गया था।