Site icon चेतना मंच

Chetna Manch: हमेशा सच को सच कहने का संकल्प : रघुवंशी

Chetna Manch

Chetna Manch

Chetna Manch: नोएडा/ग्रेटर नोएडा। कल यानि 21 दिसंबर को उत्तर भारत के प्रमुख समाचार-पत्र चेतना मंच का 24वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस सिलसिले में सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से चेतना मंच परिवार को देशभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। सभी संदेशों में चेतना मंच की निष्पक्ष पत्रकारिता की व्यापक सराहना हो रही है।

Chetna Manch

सब जानते हैं कि 21 दिसंबर 1998 को उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा से दैनिक समाचार-पत्र के रूप में चेतना मंच का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था। उसी दिन एक भव्य समारोह में तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री डा. मुरली मनोहर जोशी ने इस समाचार-पत्र का विमोचन किया था। आज चेतना मंच के प्रकाशन को पूरे 24 वर्ष हो गए हैं। इस अवसर पर चेतना मंच के संस्थापक व संपादक आर.पी. रघुवंशी ने कहा कि चेतना मंच का संकल्प हमेशा सच को सच कहने का रहा है। इसी संकल्प के साथ आज चेतना मंच ने समाचार-पत्र, न्यूज पोर्टल व यू-ट्यूब चैनल के जरिए दुनियाभर में एक बड़ा पाठक वर्ग तैयार कर लिया है। इन्हीं पाठकों के प्यार के बलबूते पर चेतना मंच आज से अपने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है।
स्थापना दिवस के सिलसिले में चेतना मंच परिवार को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से देशभर से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। देश के अनेक प्रमुख नेताओं, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, किसानों एवं मजदूर संगठनों के नेताओं ने चेतना मंच को बधाई संदेश भेजे हैं।

एमिटी एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्घ शिक्षाविद् डा. अशोक कुमार चौहान ने चेतना मंच को भेजे अपने बधाई संदेश में कहा है कि देश के उत्कृष्टï विकास में पत्रकारिता का अमूल्य योगदान है। डा. चौहान के बधाई संदेश को हम यहां ज्यों का त्यों प्रकाशित कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि –
”प्रिय रामपाल रघुवंशी जी!
देश की सफलता, प्रगति और उत्थान के लिए, पत्रकारिता और प्रकाशन मीडिया का बहुत बड़ा योगदान होता है। मैं लगभग दो दशकों से भी लंबे समय से, आपके प्रकाशन ‘चेतना मंच ‘ में रुचि रखता हूं। उसमें आपकी प्रखर पत्रकारिता की योग्यता एवं उसको सफलतापूर्वक प्रकाशित करने की अद्भुत क्षमता और इसके साथ-साथ, आपका मधुर स्वभाव एवं सबके प्रति प्रेम और आदर की भावना रखना, जैसे अमूल्य गुणों का साक्षात्कार होता है।
हमारा देश बहुत तेजी से प्रगति की ओर बड़ रहा है और विश्व में पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। ‘यह भी हमारे देश की उपलब्धियों में है कि ease of doing business में हम विश्व में अग्रणीय स्थान में आते हैं। इसके साथ-साथ, Global Innovation Inde & में जहां भारत पिछले वर्ष 46वें स्थान पर था। इस साल 40वें स्थान पर पहुँच गया है और शीघ्र ही, इस इंडेक्स में, हम अगले वर्षों में 10वें स्थान तक पहुँचने का संकल्प रखते हैं। यह हम सब भारतवासियों के लिए अत्यंत गौरव का अवसर है कि इस वर्ष भारत शक्तिशाली समूह त्र-20 की अध्यक्षता करेगा। हमारे राष्ट्र की उपलब्धियों की शृंखला और बहुत लंबी हैं।
नि:संदेह, पूरे विश्व में जो हमारे देश का सम्मान बहुत बढ़ रहा है एवं देश के नेतृत्व की पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है, यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का विषय है और इसमें पत्रकारिता का बहुत अहम योगदान है।
मुझे प्रिय आनंद भाई, आपकी सफलताओं और चेतना मंच की लोकप्रियता के बारे में बताते रहते हैं।
चेतना मंच के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर आपको और चेतना मंच की पूरी टीम को मेरे पूरे परिवार और सम्पूर्ण एमिटी समुदाय की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि वह आपको ऐसे ही शक्ति, सामथ्र्य और प्रेरणा देता रहे। मेरा आशीर्वाद सदा आपके साथ रहेगा।

राजस्थान सरकार में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष व नदवई विधानसभा क्षेत्र से विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना ने चेतना मंच को भेजे अपने बधाई संदेश में कहा है कि -”मुझे यह जानकर अत्यंत हर्ष हो रहा है कि चेतना मंच प्रकाशन के स्थापना के आज पूरे 24 वर्ष पूर्ण हुए है, जिसके लिए आपको व चेतना मंच के समस्त परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
हम सभी यह जानते है कि आज से ठीक 24 वर्ष पूर्व 21 दिसम्बर 1998 को आपके द्वारा उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से दैनिक समाचार पत्र के रूप में चेतना मंच का प्रकाशन किया गया था। चेतना मंच के दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से जो आपने लोगो में सदैव सच को प्रकाशित करने के भाव से कार्य किया है, वह बहुत ही काबिले तारीफ है। इसी संकल्प के साथ आपके द्वारा वर्तमान युग को देखते हुए न्यूज पोर्टल व यूट्यूब चैनल के जरिए दुनियाभर में एक बड़ा पाठक वर्ग तैयार किया है। इन्ही पाठकों की बदौलत आपके द्वारा आगामी भविष्य में समाचार जगत में कई कीर्तिमान स्थापित किये जाएंगे इन्ही कामनाओ के साथ आपको आपके चेतना मंच प्रकाशन के दिनांक 21 दिसम्बर 2022 को 24 वर्ष पूर्ण होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक मदन भैया ने चेतना मंच को 24 वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा है कि – आज बड़े हर्ष का विषय है कि चेतना मंच परिवार, चेतना मंच समाचार पत्र के स्थापना दिवस की रजत जयंती मना रहा है। इस शुभ अवसर पर मेरी तरफ से भी चेतना मंच परिवार को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
चेतना मंच अखबार के 24 वर्षों के इस सफरनामे की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि इस प्रतिष्ठित अखबार ने सजग प्रहरी की अहम भूमिका निभाते हुए, निर्भीकता के साथ निष्पक्ष खबरों का प्रकाशन करके लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सच्चे मायने में भूमिका निभाई है। इसीलिए आज चेतना मंच अखबार प्रबुद्ध पाठकों की भूख बन गया है।
मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि चेतना मंच परिवार से जुड़े प्रबुद्ध कलमकार और छायाकार प्रिय भाई श्री रामपाल सिंह रघुवंशी जी के नेतृत्व में इस समाचार पत्र को और ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे। एक बार पुन: मेरी और क्षेत्र वासियों की तरफ से चेतना मंच अखबार के स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाओं सहित आज रजत जयंती वर्ष में प्रवेश की हार्दिक बधाई तथा हार्दिक शुभकामनाएं।

चेतना मंच को सोशल मीडिया के माध्यम से भी राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, चिकित्सकों, उद्योगपतियों तथा शहर के गणमान्य लोगों ने बधाई संदेश भेजे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता गुलशन शर्मा ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि चेतना मंच परिवार के 24 वर्ष के सफर के हम साक्षी रहे हैं। बेहद लगन और मेहनत से बड़े भाई रघुवंशी जी ने यह मुकाम पाया है। सभी को बहुत-बहुत बधाई और बहुत सारी शुभकामनाएं।

कांग्रेस के वरिष्ठï नेता अध्यक्ष अजय चौधरी ने चेतना मंच को व्हाट्सएप गु्रप पर भेजे अपने बधाई संदेश में कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चेतना मंच परिवार ने सफलता के 24 वर्ष पूर्ण किए तथा 25वें वर्ष में प्रवेश किया। इस सफर के हम साक्षी रहे हैं। बेहद लगन और मेहनत से बड़े भाई रघुवंशी जी एवं चेतना मंच परिवार ने यह मुकाम पाया है सभी को बहुत-बहुत बधाई और बहुत सारी शुभकामनाएँ।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर ने बधाई संदेश में कहा है कि चेतना मंच परिवार के सफल 24 वर्ष पूर्ण होने पर बड़े भाई रघुवंशी जी एवं चेतना मंच परिवार के सभी पत्रकार बंधुओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ।

समाजवादी पार्टी के नोएडा महानगर के निवर्तमान अध्यक्ष दीपक विग ने बधाई संदेश देते हुए कहा है कि ज़्यादातर सभी पत्रकारों की पाठशाला, लोकल स्तर के राजनीतिक, सामाजिक, प्रशासनिक मुद्दों को हमेशा उठाना ओर राष्ट्रीय समाचारपत्र जो जि़ले व महानगर की महत्वपूर्ण खबरों से न्याय नहीं कर पाते, उस रिक्तता की पूर्ति करने वाले चेतना मंच को रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं।

नोवेरा अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता रंजन तोमर ने बधाई संदेश में कहा है कि शहर की सबसे पुरानी और मज़बूत आवाज, आम जनता की उम्मीदों के प्रहरी और कमजोरों की शक्ति, चेतना मंच समाचार-पत्र के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
चेतना मंच को बधाई देने का सिलसिला यहीं नहीं थमा है। कनाड़ा से अंतर्राष्टï्रीय युवा जाट मंच के अध्यक्ष विकास चौधरी, कतर से सामाजिक कार्यकर्ता रूचि चौधरी कुंतल, गौरव कुंतल, अरूण कुमार एवं विनोद बैसोया ने भी बधाई संदेश भेजा है। सामाजिक कार्यकर्ता कर्मवीर नागर प्रमुख, भाजपा नेता मूलचंद अवाना, सतेन्द्र नागर, अमित त्यागी, रघुनंदन सिंह यादव, आर्य प्रतिनिधिसभा दादरी के जिला उपाध्यक्ष डा. आनंद आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मनवटी, डा. एन.के. शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता डा. कुलदीप मलिक, आर.पी. सिंह, पवन शर्मा (जोशी), ब्रजपाल राठी, अमरवीर सिंह, सुरेश शर्मा के अलावा वरिष्ठï पत्रकार विनोद शर्मा, नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठï पत्रकार पंकज पाराशर, वरिष्ठï पत्रकार मोहम्मद आजाद, मुखराम सिंह, धर्मेन्द्र चंदेल, आकाश नागर, दिनेश शर्मा, रिंकू यादव, उदय सिंह अवाना, सौरभ कुमार रॉय, ईश्वर चंद, निशांत, इकबाल चौधरी, सुश्री नीलम भागी, विक्रम शर्मा, राजकुमार चौैधरी, सुशील कुमार पांडे, जगत सिंह अवाना, हरबीर चौहान, जेपी सिंह,व रवि यादव सहित बड़ी संख्या में चेतना मंच को बधाई संदेश प्राप्त हुए हैं।

Yamuna News: यमुना प्राधिकरण बनाएगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस

Exit mobile version