Site icon चेतना मंच

Karnataka High Court : उच्च न्यायालय ने मुरुगा मठ के पूर्व प्रशासक एस. के. बसवराजन को जमानत दी

Karnataka High Court: The High Court, former administrator of Muruga Math, S. Of. granted bail to basavarajan

Karnataka High Court: The High Court, former administrator of Muruga Math, S. Of. granted bail to basavarajan

 

Karnataka High Court :   कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पूर्व विधायक एवं मुरुगा मठ के पूर्व प्रशासक एस. के. बसवराजन को सशर्त जमानत दे दी है। मठ के महंत शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू के खिलाफ आपराधिक साजिश के आरोप में बसवराजन हिरासत में हैं शरणारू दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में एक सितंबर से खुद न्यायिक हिरासत में हैं।

Karnataka High Court :

बसवराजन की याचिका पर बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति एस रचैया की अवकाशकालीन पीठ ने सुनवाई की। बसवराजन की ओर से दलील देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हशमथ पाशा ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने दलील दी कि यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत शरणारू की गिरफ्तारी के बाद बसवराजन के खिलाफ आरोप एक जवाबी शिकायत के रूप में थे। अदालत को बताया गया कि बसवराजन को अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है। पूर्व विधायक पर आपराधिक साजिश, रंगदारी, धोखाधड़ी और नाबालिग लड़की की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाये गये है।

Exit mobile version