Site icon चेतना मंच

Birth Anniversary of Guru Gobind Singh : योगी ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Birth Anniversary of Guru Gobind Singh: Yogi paid tribute to Guru Gobind Singh on his birth anniversary

Birth Anniversary of Guru Gobind Singh: Yogi paid tribute to Guru Gobind Singh on his birth anniversary

 

Birth Anniversary of Guru Gobind Singh :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि मानव सभ्यता के लिए उनका जीवन अनमोल पाथेय है। योगी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, “अधर्म और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष के अनन्य प्रतिमान, अद्वितीय योद्धा, सिखों के दशम गुरु, महान संत, खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटिशः नमन!”

Birth Anniversary of Guru Gobind Singh :

उन्होंने आगे लिखा, “धर्म और मानवता की रक्षा को समर्पित गुरु गोबिंद सिंह जी का त्यागमय जीवन मानव सभ्यता के लिए अनमोल पाथेय है।” उल्लेखनीय है कि गुरु गोबिंद सिंह का जन्मोत्सव हर साल पौष महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले गुरु गोबिंद सिंह ने दूसरों के जीवन में प्रकाश लाने और उनका कल्याण करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। खालसा पंथ की स्थापना कर गुरु गोबिंद सिंह ने सिखों को जीवन जीने के लिए पांच ककार-केश, कड़ा, कृपाण, कच्छा और कंघा धारण करने का मंत्र दिया था।

 

Exit mobile version