Site icon चेतना मंच

Gandhi Godse Ek Yudh : राजकुमार संतोषी की फ़िल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिवील, तनीषा संतोषी करेंगी डेब्यू

Gandhi Godse Ek Yudh

जनवरी में रिलीज़ होने वाली कई बड़ी फिल्मों में से एक फ़िल्म Gandhi Godse Ek Yudh भी होगी जो कि राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी है। फ़िल्म के टीज़र लॉन्च के बाद अब फ़िल्म का मोशन पोस्टर भी सामने आया है जिसमें गाँधी और गोडसे एक दूसरे के सामने दिखायी दे रहे हैं। यह फ़िल्म पूरी तरह से विचारों की भिन्नता पर आधारित रहेगी।

काफ़ी रोचक हैं फ़िल्म के संवाद

Gandhi Godse Ek Yudh फ़िल्म के मोशन पोस्टर रिलीज़ होने पर फ़िल्म के कुछ संवाद सामने आये हैं जो सुनने में काफ़ी रोचक लग रहे हैं और गाँधी एवं गोडसे के बीच के वैचारिक मतभेद को दर्शाते हैं।

संवाद की शुरुआत में गोडसे गाँधी से कहते हैं कि, “हिंदू राष्ट्र को बचाने के लिए मैं तुम्हारा वध करना चाहता था, चाहता हूं।” इस पर गाँधी जी जवाब देते हुए कहते हैं कि गोली से आदमी मरता है, उसके विचार नहीं। वे सवाल करते हुए पूछते हैं कि “मैं तुमसे कौन सा युद्ध कर रहा था?’ इसके जवाब में गोडसे कहते हैं कि “विचारों का युद्ध”… पुनः इसका जवाब देते हुए गाँधी जी कहते हैं कि विचारों के युद्ध में हथियार नहीं चलते, विचार चलते हैं।”

कौन हैं फ़िल्म के मुख्य किरदार?

27 दिसंबर को जारी हुए इस फ़िल्म Gandhi Godse Ek Yudh के मोशन पोस्टर में गाँधी की भूमिका निभाते हुए दीपक अंतानी को देखा जा सकता है वहीं गोडसे के रोल के लिए चिन्मय मांडलेकर को चुना गया है। फ़िल्म के जरिये तनीषा संतोषी अपना डेब्यू कर रही हैं और वे फ़िल्म में गाँधी विचारधारा से प्रेरित दिखायी दें रही हैं। बता दें कि तनीषा संतोषी, निर्देशक राजकुमार संतोषी की बेटी हैं और जाह्नवी की बेस्ट फ्रेंड भी हैं।

किस फ़िल्म के साथ होगी टककर?

Gandhi Godse Ek Yudh की रिलीज़ डेट भी वही है जो शाहरुख़ और दीपिका की फ़िल्म पठान की है। ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि लोग कौन सी कहानी को देखना पसंद करते हैं।

Twinkle Khanna Birthday Special- ट्विंकल खन्ना ने महज टाइम पास के लिए अक्षय कुमार को किया था डेट

Exit mobile version