Site icon चेतना मंच

Flight Scuffle : फ्लाइट में यात्रियों के बीच हुई जमकर मारपीट, घटना का वीडियो हुआ वायरल

Flight Scuffle

हाल ही में इंडिगो कंपनी की फ्लाइट में एक यात्री और केबिन क्रू के बीच हुई बहस की घटना सामने आयी थी जिसके कुछ ही समय बाद फिर से थाई स्माइल एयरवेज में दो पेसेंजर के बीच मारपीट (Flight Scuffle)देखने को मिली है। यह फ्लाइट बैंकाक से कोलकाता जा रही थी।

क्या है फ्लाइट में हुई इस मारपीट (Flight Scuffle) का पूरा मामला?

दो यात्रियों के बीच में कहासुनी से लेकर शुरू हुई घटना देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी। इसमें एक युवक को दूसरे व्यक्ति को जमकर थप्पड़ मारते हुए देखा जा रहा है। हालांकि थाई स्माइल एयरवेज ने अभी तक इस घटना (Flight Scuffle)पर अपनी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही मारपीट में शामिल युवकों पर किसी तरह की कार्यवाही देखी गयी है।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक युवक दूसरे से कहता है कि “शांति से बैठ” और दूसरा व्यक्ति इसका जवाब देते हुए कहता है कि “हाथ नीचे कर “। दूसरे व्यक्ति के इतना कहते ही यह बातचीत हाथपाई में बदल जाती है और एक युवक लगातार दूसरे युवक को थप्पड़ मारने लगता है। हालांकि दूसरे युवक को इस घटना (Flight Scuffle) में केवल अपना बचाव करते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में सहयात्री एवं केबिन क्रू दोनों पक्षो के मध्य बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं लेकिन काफ़ी समय तक इस झगड़े को होते हुए देखा जा सकता है।

लोगों ने दी अलग अलग तरह की प्रतिक्रियायें

कुछ समय पहले ही इंडिगो फ्लाइट में देखने को मिले यात्री और केबिन क्रू के बीच के झगड़े के बाद अब यात्रियों के बीच मारपीट की घटना देखने पर सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि लोगों ने फ्लाइट को बस या लोकल ट्रेन समझ कर रखा है। आये दिन यह घटनायें देखने को मिल रही हैं। ऐसे में इस तरह के यात्रियों को हमेशा के लिए फ्लाइट की यात्रा करने से बैन कर देना चाहिये क्योंकि ये भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

Uttar Pradesh : महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 28 घायल

Exit mobile version