Site icon चेतना मंच

Panjab News : कमरे में आग जलाने वाले हो जाएं सावधान, जानलेवा है

Panjab News

Panjab News

Panjab News : लुधियाना। आप ठंड से बचने के लिए सोते समय कमरे में आग जलाते हैं तो यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है। आग जलाने है तो कमरे में वेंटीलेशन सिस्टम अवश्य होना चाहिए। नहीं तो ठंड से राहत तो आग से मिलेगा लेकिन, उससे निकलने वाला गैस आपकी जान ले सकता है। उसका गैस बहुत ही खतरनाक होता है जैसा पंजाब में घटित एक घटना में हुआ है।

Panjab News

बता दें, पंजाब के लुधियाना जिले में एक कमरे में सोते समय अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि माछीवाड़ा के पास एक कोल्ड स्टोरेज इकाई के परिसर में जिस कमरे में यह लोग सो रहे थे उसमें हवा आर-पार होने की कोई व्यवस्था नहीं थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक दविंदर पाल सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान एक चौकीदार जसबीर सिंह (50) और 53 वर्ष की एक महिला के रूप में हुई है। वे पास के गांव माछीवाड़ा के ही थे। सिंह ने कहा, ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हुई क्योंकि कमरे में हवा आर-पार होने की कोई व्यवस्था नहीं थी।

New Delhi News : कोविड-19 लॉकडाउन में घूमने वाला बरी

PFI Arrest : केरल पीएफआई मामले में वकील मुबारक बंदी

Chhattisgarh : खदान में कार गिरने से एक ही परिवार के 4 की मौत

Uttar Pradesh : सिपाही ने तहसील कार्यालय परिसर में फांसी लगाई

Karnataka : ग्राम स्तर पर 2 लाख प्राथमिक डेयरी होगी स्थापित : शाह

Exit mobile version