Site icon चेतना मंच

Panjab News: पंजाब में हत्यारोपी दो भाई गिरफ्तार

Maharashtra News: 90 kg ganja recovered from a car in Thane, three people arrested

Maharashtra News: 90 kg ganja recovered from a car in Thane, three people arrested

Panjab News : नई दिल्ली। पंजाब में हत्या के मामले में वांछित दो भाइयों को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने यहां गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान हीरा सिंह (27) और लखमीर सिंह (24) के रूप में हुई है।अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Panjab News

पुलिस के मुताबिक, इस साल मई में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हीरा सिंह गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से प्रभावित हो गया था। पुलिस के अनुसार, वह खुद को विश्नोई गिरोह का सदस्य बताकर पंजाब के व्यापारियों से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि दोनों भाई मजीठा में पंजाब पुलिस के एक होमगार्ड की हत्या के मामले में वांछित थे। पुलिस ने कहा कि इसके अलावा, हीरा सिंह पंजाब में एक खाना पहुंचाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि की हत्या के साथ-साथ हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत भी वांछित था।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) राजीव राजन सिंह ने कहा कि इस साल मार्च में हीरा सिंह ने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर होमगार्ड करमजीत सिंह की हत्या कर दी थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर हीरा को मेहराम नगर से गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर लखमीर को हवाई अड्डे के टी-1 टर्मिनल के नजदीक एक निर्माणाधीन साइट से गिरफ्तार किया गया।

RSS News : मोहन भागवत जनवरी में संघ पदाधिकारियों की लेंगे बैठक

Exit mobile version