Corona Update: कोरोना विस्फोट से सकते में बेंगलुरु
Sonia Khanna
मचा हड़कंप, स्कूल को किया गया बंद
बेंगलुरू। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं। कोरोना की धीमी पड़ती रफ्तार को देखते हुए जहां कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ राज्य खोलने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच कर्नाटक के बेंगलुरू शहर के स्कूल में 60 स्टूडेंट के कोरोना पाजिटिव पाए जाने का मामला सामने आया है। खबर के सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन से लेकर आला अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। घटना सामने आने के बाद प्रशासन ने स्कूल को बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के इलेक्ट्रानिक सिटी के एक रेसिडेंशियल स्कूल के 60 स्टूडेंट्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। इनमें से एक छात्र को तेज बुखार की शिकायत थी, जिसका लेडी कर्जन एंड बॉरिंग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। श्री चैतन्य गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल के अन्य छात्रों को स्कूल परिसर में ही आइसोलेट किया गया है। सिविक बाडी के अधिकारियों ने बताया कि प्राइवेट हेल्थ फैसिलिटी के कर्मचारी उनकी देखभाल कर रहे हैं। स्कूल को बंद कर दिया गया है लेकिन स्थिति को देखते हुए 20 अक्टूबर या उसके बाद स्कूल को फिर से खोला जा सकता है।
शहर के डिप्टी कमिश्नर जे.मंजूनाथ ने बताया कि रविवार की शाम एक छात्र ने उल्टी और दस्त की शिकायत की थी जिसके बाद हम तुरंत हरकत में आ गए। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि स्कूल में कुल 480 छात्र थे, सभी की जांच की गई। उनमें से 60 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मंजूनाथ का कहना है कि, संस्थान के 60 छात्रों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद बाकी बचे सभी छात्रों को स्कूल परिसर में ही आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है। ये सभी बिना लक्षण वाले हैं। नगर निकाय के अधिकारियों का कहना है कि एक निजी स्वास्थ्य सुविधा के कर्मचारी छात्रों की देखभाल कर रहे हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल स्कूल को बंद कर दिया गया है लेकिन 20 अक्टूबर या उसके बाद स्कूल को पुन: खोला जा सकता है।
बता दें कि स्कूल ने 5 सितंबर को सीनियर स्टूडेंट्स के लिए क्लास को फिजिकली शुरू किया था। 22 शिक्षकों समेत 57 पूरी तरह से वैक्सीन ले चुके कर्मचारियों और और 485 छात्रों के साथ स्कूल दोबारा खुला था, मगर 26 सितंबर को बेल्लारी से आई एक छात्रा में बुखार, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण देखे जाने के बाद उसकी जांच कराए जाने के बाद यह पता चला था कि वह कोरोना पॉजिटिव है। उसके बाद ही ये मामला प्रकाश में आया।