Dadri Accident : 24 घंटे से अधिक समय बीतने के पश्चात भी ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिले महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त न होने के कारण पुलिस अभी तक इस मामले में दुर्घटना और हत्या की पहेली में ही उलझी हुई है। हालांकि अभी भी पुलिस इस मामले को दुर्घटना ही बता रही है लेकिन कई सवाल ऐसे हैं जिनका पुलिस के पास कोई ठोस जवाब नहीं है।
Dadri Accident :
बता दें कि सोमवार की सुबह गश्त कर रही पीआरवी को पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर महिला का शव पड़ा हुआ मिला था। महिला का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था और उसके शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान थे। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इस मामले को एक्सीडेंट बताया। पुलिस का कहना था कि दुर्घटना अथवा हत्या का मामला मृतका की शिनाख्त के बाद ही साफ हो पाएगा। इस मामले में करीब 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं करा पाई है।
लोगों का कहना है कि अगर महिला आसपास के किसी गांव की है तो उसके शिनाख्त हो जानी चाहिए थी। आशंका जताई जा रही है कि संभवत महिला को किसी अन्य स्थान से लाकर उसकी हत्या की गई है और पहचान मिटाने के उद्देश्य से उसके सिर को बुरी तरह से कुचल दिया गया। पुलिस के सामने दूसरा सवाल यह भी है कि इतनी सुबह अकेली महिला एक्सप्रेसवे पर क्या कर रही थी। महिला के शव के पास से मोबाइल व अन्य कोई ऐसा दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि पुलिस मृतका की शिनाख्त कराने का हर संभव प्रयास कर रही है। शिनाख्त होने के पश्चात ही दुर्घटना अथवा हत्या की गुत्थी का खुलासा हो पाएगा।