Site icon चेतना मंच

Greater Noida : कोमा में इंजीनियरिंग की छात्रा, इलाज के लिए सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे दोस्त

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida :  ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आई इंजीनियरिंग की छात्रा अभी भी कोमा में है। वहीं पुलिस अभी तक कार चालक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Greater Noida News

बीते साल 31 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे सेंट्रो कार सवार ने तीन स्टूडेंट्स को टक्कर मार दी थी। इस हादसें मे दो छात्रों को मामूली चोट आई थी जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। छात्र शिवम सिंह ने इस मामले में बीटा-2 कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्हें हादसे में कोई चोट नहीं आई है।

एडीसीपी ग्रेनो दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की रात तीन छात्र अल्फा-2 बस स्टैंड से डेल्टा की तरफ जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने करसोनी, स्वीटी कुमारी और आनग को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन दोस्त चोटिल हो गए थे। स्वीटी को अधिक चोट आई थी इस कारण वह कोमा में चली गई है। उसका इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी के बारे में अभी कोई सुराग नहीं लगा है।

Delhi : HIV संक्रमित व्यक्तियों को फ्री भोजन, उपचार मुहैया कराए दिल्ली सरकार : अदालत

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

कोमा में गई छात्रा स्वीटी कुमारी नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं। वह अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। अधिक चोट लगने के कारण वह कोमा में चली गई हैं।

छात्रा के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। छात्रा बिहार की रहने वाली है और उसके स्वजन एक छोटी सी मेडिकल शॉप चलाते हैं। उसके इलाज के लिए दोस्त सोशल मीडिया पर आर्थिक मदद भी मांग रहे हैं।

Delhi Kanjhawala Case : आखिर होटल के बाहर किससे झगड़ रही थी मृतका ?

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version