Site icon चेतना मंच

सिद्धू वापस ले सकते है पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा!

राष्ट्रीय ब्यूरो। पंजाब कांग्रेस में चल रहे सियासी भूचाल को थामने के लिए पार्टी ने प्रयास तेज कर दिए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह की अमित शाह से मुलाकात से बदले राजनीतिक समीकरण व हाईकमान की नाराजगी को देखते हुए नवजोत सिंह सिद्दू अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी पटियाला जाकर सिद्धू से मुलाकात करेंगे और कुछ मांगों को पूरा कर उनकी नाराजगी खत्म करने की कोशिश करेंगे। हालांकि कल एक वीडियो जारी कर सिद्धू ने वसूलों की बात करते हुए इस्तीफा वापस न लेने की बात कही थी। लेकिन अब संकेत मिल रहे हैँ कि हाईकमान खासकर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा की नाराजगी व सीमित राजनीतिक विकल्प को देखते हुए सिद्धू अब अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि पार्टी सिद्धू के खिलाफ कड़े एक्शन के मूड में थी,लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह की भाजपा नेता व गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात ने समीकरण बदल दिए हैं। पाटी कैप्टन के बजाय अब सिद्धू को तरजीह दे सकती है। इसके तहत सूबे में डीजीपी सहित कुछ अन्य नियुक्तियां उनके सलाह पर फिर से की जा सकती हैं।

Exit mobile version