Site icon चेतना मंच

Noida News : डिफाल्टर बिल्डर्स/आवंटियों के भूखंड निरस्त कर प्रोजेक्ट सील किए जाएं: रितु माहेश्वरी

Noida News: Plots of defaulter builders/allottees should be canceled and projects sealed: Ritu Maheshwari

Noida News: Plots of defaulter builders/allottees should be canceled and projects sealed: Ritu Maheshwari

Noida News : जिन बिल्डर्स व आबंटियों पर नोएडा प्राधिकरण की देनदारी बाकी है। उनके भूखंड निरस्त किए जाएं। उनके निर्माण को सील किया जाए तथा बैंकों के खातों को प्राधिकरण के साथ अटैच किया जाए। ये सख्त आदेश नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) रितु माहेश्वरी ने ग्रुप हाउसिंग की बैठक में दिये।

Noida News :

 

CEO ने कहा कि आबंटियों की सुविधा के लिए प्राधिकरण द्वारा देयताओं के पुननिर्धारण की योजना लाई गई थी। लेकिन अभी तक सिर्फ दो बिल्डर्स ने ही इस मद में आवेदन किया है। शेष पर अविलंब आगे की कार्यवाही की जाए।

उन्हांेने मातहत अधिकारियों को आदेश दिये हैं कि प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट पर प्रोजेक्टवार, ओसी, कम्पलीशन, देयता, विवादित/अविवादित होने की स्थिति, उप-पटटा प्रलेख का आद्यतन स्थिति को संपूर्ण विवरण के साथ प्रदर्शित किया जाए।
समीक्षा बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष कुमार विशेष कार्याधिकारी (OSD) ग्रुप हाउसिंग समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version