Site icon चेतना मंच

recovered cocaine : ला रहा था 28 करोड़ की कोकीन, मुंबई हवाई अड्डे पर दबोचा गया

Recovered cocaine

Recovered cocaine

recovered cocaine : मुंबई। इथोपिया के अदिस अबाबा से बैग में छिपा कर लाई जा रही कोकीन को सीमा शुल्क अधिकारियों ने मुंबई हवाई अड्डे पर बरामद किया। कोकीन लाने वाले को वहीं दबोच लिया गया। आरोपी उत्तराखंड में नैनीताल का रहने वाला है। बरामद कोकीन की कीमत 28 करोड़ रुपये है।

Recovered cocaine

मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने एक बैग में छुपाकर रखी गई 28.1 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बैग में मादक पदार्थ को छुपाने के लिए खासतौर पर जगह बनाई गई थी। विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यात्री इथोपिया के अदिस अबाबा से 2.81 किलोग्राम कोकीन लेकर आया था और शुक्रवार को प्रतिबंधित पदार्थ की जब्ती के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि बैग में कोकीन को छुपाने के लिए खास जगह बनाई गई थी और आरोपी नशीले पदार्थ को दिल्ली ले जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने बैग में उस स्थान के ऊपर कपड़े रख दिए थे जहां कोकीन को छुपाकर रखा गया था ताकि अधिकारियों को चकमा दिया जा सके। आरोपी उत्तराखंड में नैनीताल का रहने वाला है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर आरोपी की एक महिला से बातचीत हुई थी जिसने उसे मुनाफे का लालच देकर तस्करी करने के लिए लुभाया था। उसमें कहा गया है कि इस वर्ष मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग तीन बार मादक पदार्थ बरामद कर चुका है।

jewel thief home minister ! : गहना चोरी के आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अदालत में पेश

Exit mobile version