Noida News : नोएडा। गौतमबुद्धनगर में पावर ऑफ अटार्नी (मुख्तारनामा) पर रोक के विरोध में सेक्टर-33 स्थित निबंधन कार्यालय में आज भी नोएडा बार एसोसिएशन (Advocate & Deed Writer) के आहवान पर वकील हड़ताल पर रहे। हड़ताल के चलते रजिस्ट्री व अन्य कार्य आज भी ठप्प रहे।
Election in Tripura : निर्वाचन आयोग त्रिपुरा में स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव के लिए प्रतिबद्ध : कुमार
Noida News
बता दें कि प्रमुख सचिव सुश्री बीना कुमारी के आदेश के बाद गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में पावर ऑफ अटार्नी (power of attorney) पर रोक लगाकर एसआईटी जांच बैठा दी गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.एस. नागर (C.S. Nagar) ने बताया कि यह रोक नियम विरूद्ध है तथा आमजन मानस के मौलिक अधिकारों का हनन है। इसके अलावा जिले में रजिस्ट्री के पंजीकरण काउंटर एवं ऑन लाइन प्लॉट की संख्या-4 के स्थान पर 3 कर दी गई है। इसको लेकर अधिवक्ताओं में रोष है। उन्होंने कहा कि जब तक आदेश को वापस नहीं लिया जाता विरोध जारी रहेगा।
Noida News
हड़ताल के दौरान अध्यक्ष सी.एस. नागर, महासचिव एल.सी. शर्मा पूर्व अध्यक्ष श्यामवीर बैसोया, एन.के. शर्मा, प्रवीण डेढा, मुकेश शर्मा, हरीश सेठी, एस.के. शर्मा, विजय नागर, संदीप त्यागी, बिलाल बर्नी, विजय शर्मा, सचिन चौधरी, पीपीसी नागर, विजय गौतम, प्रमोद गोयल, सतेन्द्र राघव, रविन्द्र, बिटटू, प्रदीप डागर, संजय शर्मा, विजय शर्मा, अनिल प्रधान, सुभाष चौहान, बी.एन. तिवारी, उपदेश खारी, सुरेन्द्र शर्मा, यू.के. खान व कोषाध्यक्ष विजेन्द्र आदि मौजूद रहे।
Greater Noida News : मेट्रो स्टेशन से कूदकर बीबीए के छात्र ने दी जान
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida