Site icon चेतना मंच

Makar Sankranti : प्रधानमंत्री ने दी पोंगल, माघ बिहू और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

Makar Sankranti

Prime Minister wishes Pongal, Magh Bihu and Makar Sankranti

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पोंगल (Pongal), माघ बिहू (Magh Bihu) और मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर रविवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

Makar Sankranti

Surya Rashi Rarivartan : चमकने वाली है इन राशि वालों की किस्मत !

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि माघ बिहू की शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं कि यह त्योहार प्रकृति के साथ हमारे बंधन को गहरा करेगा और खुशियां लाएगा। उन्होंने कहा कि सभी को, खासकर दुनियाभर के तमिल लोगों को पोंगल की शुभकामनाएं। यह त्योहार हमारे जीवन में खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। प्रधानमंत्री ने लोगों को मकर संक्रांति की भी शुभकामनाएं दीं।

मकर संक्रांति सूर्य भगवान को समर्पित त्योहार है। ‘माघ बिहू’ फसल से जुड़ा त्योहार है। पोंगल चार दिवसीय फसल उत्सव है, जो सूर्य देव को समर्पित है।

Makar Sankranti

तमिलनाडु में उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है पोंगल :

तमिलनाडु में रविवार को पोंगल का त्योहार पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन से शुभ तमिल माह ‘थाई’ की शुरुआत होती है। फसल से जुड़े इस उत्सव के साथ ही मदुरै में लोकप्रिय अवनियापुरम जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों को सजाया और सुबह जल्दी जगकर पूजा-अर्चना की। लोगों ने चावल और गुड़ से बनी मिठाई पोंगल बनाई तथा नए महीने में खुशी एवं समृद्धि के भाव के साथ ‘पोंगल-ओ-पोंगल’ गीत गाया। ‘थाई’ महीने को शुभ माना जाता है। इस माह में शादियां की जाती हैं और नए कारोबार शुरू किए जाते हैं।

Joshimath Update : जोशीमठ के हालात की राह पर सेलंग गांव में खेतों में दरार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि अलावा तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि (Governor RN Ravi), मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin), राज्य में विपक्ष के नेता और अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव के. पलानीस्वामी ने पोंगल के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Exit mobile version