Site icon चेतना मंच

Political Update: कटघरे में प्रशांत किशोर!

Prashant Kishor For BJP 

Prashant Kishor For BJP 

राष्ट्रीय ब्यूरो। अभी तक चुनावी रणनीतिकार प्रशांतकिशोर (Prashant Kishore)  के कांग्रेस (Congress)  में शामिल होने की अटकलें चल रही थी, लेकिन अब उसी कांग्रेस को कमजोर करने को लेकर वे सवालों के घेरे में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि मेघालय,त्रिपुरा व गोवा तक जो बड़े कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ टीएमसी में शामिल हो रहे हैं,उसके पीछे प्रशांत किशोर का ही दिमाग काम कर रहा है।

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की खबरे पिछले काफी दिनो से चल रही हैं,लेकिन माना जा रहा है कि उनकी शर्तों को लेकर कांग्रेस के भीतर एक राय कायम नहीं हो पा रही है। जिसके चलते उनका पार्टी में प्रवेश का मामला अधर में है। वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी जिनके लिए वे विधानसभा चुनाव में काम कर चुके हैं,वे उन्हें काम करने की पूरी आजादी दे रही हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान के असमंजस को देखते हुए पीके ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के लिए काम करना शुरू कर दिए हैँ। पिछले माह महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव टीएमसी में शामिल हुई थी। उसके बाद बीते 29 सितम्बर को गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता लुइजिन्हों फलेरो ने टीएमसी का दामन थाम लिया। अब चर्चा है कि जल्द ही मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा भी 13 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो जाएंगे। बतादें कि 2024 में मोदी के सामने विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के चेहरे के रूप में टीएमसी राहुल गांधी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। ममता बनर्जी खुद विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनना चाहती हैं। लेकिन उसकी समस्या है कि वह पश्चिमबंगाल तक ही सीमित है। माना जा रहा है इसी के चलते ममता बनर्जी एन-केन-प्रकारेण पार्टी का विस्तार करने परी लगी हैं और चर्चा है कि इसमें रणनीतिक रूप से प्रशांत किशोर उनकी मदद कर रहे हैं।

Exit mobile version