Site icon चेतना मंच

DELHI NEWS : यमुना में प्रदूषण को लेकर भाजपा का विधानसभा पर प्रदर्शन

DELHI NEWS

DELHI NEWS

DELHI NEWS : नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने यमुना नदी में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर बुधवार को दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। यमुना के ‘‘अत्यधिक प्रदूषित’’ जल से भरी बोतलें हाथ में लिए भाजपा के नेताओं ने कहा कि वे इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे।

DELHI NEWS

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि यमुना के गंदे पानी की आपूर्ति की वजह से लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच रहा है।

उन्होंने कहा, इससे कैंसर की बीमारी हो रही है। गुर्दे व यकृत को नुकसान पहुंच रहा है और साथ ही यह अन्य बीमारियां की वजह भी बन रहा है। (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी सरकार ने यमुना की सफाई के लिए (आम आदमी पार्टी) ‘आप’ सरकार को 2500 करोड़ रुपये दिए हैं।

DELHI NEWS

उन्होंने कहा, हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहते हैं कि यह पैसा कहां गया क्योंकि उनकी सरकार की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘आप’ के आठ साल के कार्यकाल में यमुना 200 प्रतिशत अधिक प्रदूषित हुई है।

बिधूड़ी ने कहा कि विधानसभा में यह मुद्दा उठाया जाएगा और अगर इस पर चर्चा नहीं हुई तो हम इस मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया गया है। अगर सरकार चर्चा से भागती है तो हम धरना देंगे।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए उपराज्यपाल के कार्यालय ने सोमवार को कहा था कि अरविंद केजरीवाल सरकार के पिछले आठ वर्ष के कार्यकाल में यमुना नदी में प्रदूषण दोगुना हुआ है।

Delhi Cold : आठवें दिन भी जारी रहा शीत लहर का प्रकोप, न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं

News uploaded from Noida

Exit mobile version