Site icon चेतना मंच

NOIDA METRO: एक्वालाइन की चौथी वर्षगांठ पर मुफ्त में बांटेगा स्मार्ट कार्ड

NOIDA METRO

NOIDA METRO

NOIDA METRO:  नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) 26 जनवरी से 10 दिनों की अवधि के लिए यात्रियों को मुफ्त में स्मार्ट कार्ड देगा। इसके अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनएमआरसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले मेट्रो नेटवर्क की एक्वालाइन की शुरुआत की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह कदम उठाया गया है।

NOIDA METRO

यह कदम भुगतान के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। कार्ड के बदले मुसाफिरों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा ताकि मुसाफिर डिजिटल माध्यम से ज्यादा से ज्यादा भुगतन कर सकें। नोएडा मेट्रो रेल के प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि नोएडा मेट्रो रेलवे नेटवर्क एक रैपिड ट्रांजिट सिस्टम है जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ता है।

NOIDA METRO

इस मेट्रो नेटवर्क में कुल 21 स्टेशन वाली एक्वा लाइन है, जिसकी कुल लंबाई 29.7 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि सवारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए यात्रियों के मामले में नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) ने नया रिकार्ड बनाया है।

एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने बताया कि 16 जनवरी को एक्वा लाइन से 56 हजार 168 मुसाफिरों ने सफर किया जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर एनएमआरसी की ओर से अमृत महोत्सव मनाया जाना जारी है। माहेश्वरी ने कहा कि एनएमआरसी एक्वा लाइन के सफल व्यावसायिक परिचालन के शुरू होने की चौथी वर्षगांठ 26 जनवरी, 2023 को मनाएगा।

उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त ऐक्सरे जांच मशीन लगाई गई है। इसके अलावा सेक्टर-51 पर दो टिकट वेडिंग मशीन और नॉलेज पार्क-2 में एक टिकट वेडिंग मशीन लगाई गई है। वहीं इसी स्टेशन पर एक एएफसी यानी ऑटो मैटिक फेयर कलेक्शन मशीन भी लगाई गई है।

NATIONAL NEWS: दिवालिया कानून में सरकार करेगी बदलाव

News uploaded from Noida

Exit mobile version