राष्ट्रीय ब्यूरो। कोरोनाकाल में नौकरी गवाने वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम(ईएसआईसी) से पंजीकृत कर्मियों के लिए केंद्र ने बड़ी राहत की घोषणा की है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने ऐसे कर्मियों को 3 महीने का वेतन देने का ऐलान किया है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसकी घोषणा करते हुए कहाकि केंद्र सरकार सिर्फ रोजगार गवाने वालों को ही नहीं बल्कि कोरोना के चलते जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को भी आजीवन वित्तीय सहायता दिए जाने की तैयारी कर रही है। इस मामले में श्रम संहिता बनाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि सरकार नए श्रम कानूनों को लेकर बेहद संजीदा है और इसे लागू कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए देश भर में काम चल रहा है और जरूरी नियम-कायदे तय किए जा रहे हैं। यादव ने कहाकि श्रमिकों से जुड़े 29 श्रम कानूनों को 4 श्रमिक संहिता में बदल दिया गया है। इसके साथ ही सरकार वन नेशन वन ईएसआई कार्ड की दिशा में आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है। जिसके माध्यम से पंजीकृत कर्मियों को कई तरह की सुविधाएं हासिल हो सकेंगी।