Site icon चेतना मंच

Ind Vs SA Women T20: अमनजोत ने किया पदार्पण, ऑलराउंडर दीप्ति ने भारत को दक्षिण अफ्रीका पर जीत दिलाई

Ind Vs SA Women T20

Ind Vs SA Women T20

Ind Vs SA Women T20 : पदार्पण (Ind Vs SA 1St T20) करने वाली अमनजोत कौर की 30 गेंद में नाबाद 41 रन की पारी से भारत की तरफ से विषम परिस्थितियों से उबरते हुए यहां महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 27 रन से हरा दिया था। दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने टॉस जीतने के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और 12वें ओवर में 69 रन तक भारत की पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने अपना पलड़ा भारी नजर आया।

Ind Vs SA Women T20 :

 

दीप्ति (23 गेंद में 33 रन) और अमनजोत ने इसके बाद पारी को संवारा और छठे विकेट की बात करें तो 50 गेंद में 76 रन की साझेदारी करके गुरुवार रात हुए मुकाबले में भारत को छह विकेट पर 147 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच गया था।इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया (35) ही दोहरे अंक तक पहुंच गया था।इसके जवाब में बात की जाए तो भारतीय स्पिनरों ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए मेजबान टीम को नौ विकेट पर 120 रन पर रोककर टीम की जीत सुनिश्चित की। दीप्ति (30 रन पर तीन विकेट) और देविका वैद्य (19 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका ने लगातार विकेट गवाएं थे।

राजेश्वरी गायकवाड़ (11 रन पर एक विकेट), स्नेह राणा (12 रन पर एक विकेट) और राधा यादव (17 रन पर एक विकेट) ने भी किफायती गेंदबाजी करने के साथ एक-एक विकेट लिया था।दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी खराब लग रही थी। टीम ने सलामी बल्लेबाजों लॉरा वोलवार्ट (06) और एनेके बोश (02) के विकेट जल्दी चले गए थे।मध्य क्रम में कप्तान सुने लुस (29), क्लो ट्रायोन (26) और मारिजेन कैप (22) ने भारतीय गेंदबाजों का सामने कर रहे थे। लेकिन मेजबान टीम की कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाई जिससे उसे हार मिली थी।भारत अपने दूसरे मैच में सोमवार को वेस्टइंडीज से खेलेगा।

National : आरोप पत्र सार्वजनिक दस्तावेज नहीं : सुप्रीम कोर्ट

Exit mobile version