Site icon चेतना मंच

RAJSTHAN POLITICS: फिर से राजस्थान में सरकार बनाने का संकल्प लें कांग्रेसी: गहलोत

RAJSTHAN POLITICS

RAJSTHAN POLITICS

RAJSTHAN POLITICS: जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे राज्य में पार्टी की दुबारा सरकार बनाने का संकल्प लें। इसके साथ ही गहलोत ने राज्य में बार-बार सरकार बदलने की परिपाटी खत्म करने की जनता से अपील की। गहलोत राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गंगानगर शहर में आयोजित ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो’’ अभियान के जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।

RAJSTHAN POLITICS

उन्होंने कहा, कार्यकर्ता यहां से संकल्प लेकर जाएं कि इस बार हमें सरकार ‘रिपीट’ करनी है। सरकार ‘रिपीट’ करेंगे तो मैं कह सकता हूं कि अभी हमने जो योजनाएं लागू की हैं… हमने विकास का आधार बना लिया है… ‘लांचिंग पैड’ बन चुका है… अगली सरकार फिर कांग्रेस की बन जाएगी तो खाली ‘टेक ऑफ’ करना बाकी रह जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर राजस्थान विकास में पीछे नहीं रहेगा। विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं व विकास पहलों का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने काम में कोई कमी नहीं रखी है और हर विधानसभा क्षेत्र में विकास हुआ है।

उन्होंने लोगों से हर विधानसभा चुनाव में राज्य में सरकार बदलने के ‘रिवाज’ को खत्म करने व दोबारा कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि गहलोत गंगानगर हनुमानगढ़ इलाके के दो दिन के दौरे पर हैं।

JAIPUR NEWS: लोगों को जागरूक करें चार्टर्ड अकाउंटेंट, ताकि अपराधों में हो कमी:राज्यपाल

News uploaded from Noida

Exit mobile version