Site icon चेतना मंच

West Bengal खाई में गिरी बस, दो महिला यात्रियों की मौत

West Bengal

West Bengal

West Bengal: मालदा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक बस के खाई में गिरने से कम से कम दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि 34 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

West Bengal

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। दुर्घटना सोमवार रात हुई। तेज रफ्तार बस राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर एक मालवाहक वाहन से टक्कर के बाद खाई में गिर गई।

अधिकारी ने कहा कि हादसे में दो महिला यात्रियों की मौत हो गई और करीब 34 अन्य घायल हो गए। घायलों का मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की हालत गंभीर है।

अधिकारी ने बताया कि उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम की बस में सवार अधिकतर यात्री तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे, जो मंगलवार को मालदा में पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की एक निर्धारित बैठक में भाग लेने जा रहे थे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिलने की संभावना है।

New Delhi News : दक्षिण, पश्चिम और बाहरी दिल्ली क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

RRTS Corridor: आरआरटीएस कॉरीडोर के लिए रिसिविंग सब स्टेशन बनकर तैयार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version