BARABANKI: बाराबंकी (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के कम्हरिया बाग इलाके में बुधवार को एक निजी स्कूल के 11 छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
BARABANKI
पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब कूड़ा बीनने वालों ने स्कूल के पास कचरे के साथ कुछ एक्सपायरी दवायें जलाईं। ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चों ने धुएं में सांस ली और उनकी तबीयत बिगड़ गई।
स्कूल की प्रधानाचार्य रूमी तिवारी ने बताया, सुबह करीब 11 बजे धुंआ स्कूल की ओर आने लगा और कुछ छात्र खांसने लगे। स्कूल के कर्मचारियों ने समय पर कार्रवाई की और छात्रों को वापस घर भेजने की व्यवस्था की। उन्होंने बताया, सात छात्राओं और चार छात्रों समेत कुल 11 को जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि प्रभावित छात्रों में से तीन को बाद में बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया।
इस बीच पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्कूल के पास कूड़ा जलाने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) नवीन कुमार ने बताया कि मोहल्ला कम्हरिया बाग स्थित एक इंटर कॉलेज के निकट कबाड़ का काम करने वाले शेखू, शेर अली और बबलू ने कबाड़ का सामान जलाया था, जिसमें कई बेकार दवाइयां भी शामिल थी। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गाजियाबाद इंडस्ट्रीज के लिए बड़ी खबर: इंडस्ट्रीज के पानी का संकट खत्म करेगी चेन्नई की फर्म
News uploaded from Noida