नई दिल्ली: देश की मशहूर टेलिकाॅम कंपनी के रिलायंस जियो सर्वर में दिक्कत हो गई जिससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। इसकी जानकारी ट्वीटर (Twitter) द्वारा साझा की गई है। यूजर्स बता रहे हैं कि उनके फोन में सुबह से ही नेटवर्क संबंधित समस्या आ रही है। इस परेशानी के कारण इनकमिंग या आउटगोइंग काॅल नहीं लग रही है। इसके अलावा यूजर्स इंटरनेट भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
जानी मानी वेबसाइट ‘डाउन डिटेक्टर (Downdetector) से भी (Jio) सर्वर के डाउन होने की सूचना प्राप्त हुई है। डाउन डिटेक्टर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भारत में जियो मोबाईल के नेटवर्क के इस्तेमाल में काफी परेशानी हो रही है। यूजर नेटवर्क डाउन होने की बात कर रहे हैं। जियो सर्वर के डाउन होने की जानकारी दिल्ली, लखनऊ, ग्वालियर, इंदौर, रायपुर, बैंगलोर और नाशिक जैसे शहरों में सबसे अधिक मिली है। अभी तक ट्वीटर पर लगभग 4000 यूजर्स ने जियो व नेटवर्क के डाउन होने की जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को ग्लोबली फेसबुक (Facebook), वाट्सऐप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसी सर्विस अचानक तकनीकी कारण के चलते बन्द हुई थी, जो 6 घंटे बाद मंगलवार सुबह करीब 4 बजे रि-स्टोर हो पाई। वैसे ही रिलायंस जियो के सेवा बाधित होने की भी सूचना मिली है।