बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए पहुंचे PM Modi ने हल्के नीले रंग की सदरी पहन रखी थी जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। वैसे आकर्षण का केंद्र इसका रंग या स्टाइल नहीं है बल्कि लोग इसे इसलिए सराह रहे हैं क्योंकि यह प्लास्टिक की खराब बोतलों को रिसाइकिल करके बनाई गयी है। आपको बता दें कि यह पहल Indian Oil Corporation की तरफ से की गयी है और बीते समय में बंगलौर में आयोजित हुए India Energy Week में कंपनी की तरफ से यह सदरी PM Modi को भेंट की गयी थी। कंपनी ने यह भी बताया कि वह अपने एम्प्लॉयीज़ को भी यही जैकेट प्रयोग के लिए देंगे जो कि एलपीजी एजेंसी पर तैनात होंगे।
Unbottled Initiative दिया गया है नाम
PM Modi को भेंट की गयी नीले रंग की यह जैकेट औसतन 15 बोतलों को रिसाइकिल करके बनायी गयी है। Indian Oil Corporation ने इस इनीशिएटिव को Unbottled Initiative नाम दिया है। भेंट की गयी जैकेट तमिलनाडु की श्री रेंगा पॉलिमर्स कंपनी ने बनाई है। इस कंपनी के हेड के द्वारा यह जानकारी मिली कि उन्होंने PET बोतल से बने हुए नौ रंगों के कपड़ों को दिया था। PM Modi के टेलर ने इस कपड़े से उनके लिए ये जैकेट तैयार की हैं। नीले रंग की सदरी के अलावा एक चंदन के रंग की सदरी भी प्रधानमंत्री जी को दी गयी है।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने की इस इनीशिएटिव की प्रशंसा
मोदी जी ने Indian Oil Corporation की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि रिसाइकिल और रीयूज़ हमारी जीवन शैली का एक हिस्सा हैं और इसका ही एक उदाहरण हमें इस पहल में देखने को मिलता है।
रिटेल मार्केट में इस जैकेट की कीमत लगभग 2000 रुपये है। सबसे पहले प्लास्टिक से फाइबर बनाया जाता है और इसके बाद इससे यार्न बनता है। यार्न के बाद से कपड़े का निर्माण किया जाता है।