Site icon चेतना मंच

IGI Airport : दिल्ली एयरपोर्ट पर आरबीआई के फर्जी दस्तावेज ले जा रहे तीन गिरफ्तार

IGI Airport

Three arrested carrying fake documents of RBI at Delhi airport

नई दिल्ली। चेन्नई जाने वाले तीन भारतीय यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने आरबीआई के फर्जी दस्तावेज ले जाने और इनके बारे में पूछताछ करने वाले बल के एक जवान को रिश्वत की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

IGI Airport

UPGIS 2023 : यूपी के पास हर क्षेत्र में बेहतरीन नीतियां हैं : केशव प्रसाद मौर्य

अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को दिल्ली पुलिस ने जालसाजी और आधिकारिक दस्तावेज की नकल से संबंधित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) हरि किशन ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर यात्री की सुरक्षा जांच के दौरान ‘भारत के राजकीय प्रतीक’ अशोक स्तंभ से लिए गए शेर के चिह्न, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ‘लोगो’ और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के नाम वाले एक जाली दस्तावेज के साथ संदिग्ध दस्तावेजों का पता लगाया।

सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि जब यात्रियों से इन दस्तावेज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और उन्होंने एएसआई हरि किशन को उन्हें जाने देने के लिए तीन लाख रुपये की रिश्वत की पेशकश की। अधिकारी ने उन्हें फटकार लगाई और हवाई अड्डे पर अपने वरिष्ठों को सूचित किया।

IGI Airport

Investor Summit 2023 : स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश के अपार अवसर हैं: मांडविया ने निवेशकों से कहा

चेन्नई जाने वाले तीन यात्रियों को सीआईएसएफ के कर्मियों ने स्पाइस जेट से उतारने के बाद हिरासत में लिया। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और आगे की जांच के लिए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ महानिदेशक ने प्रशंसनीय कार्य करने वाले एएसआई हरि किशन को नकद इनाम देने की घोषणा की है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version