Site icon चेतना मंच

Maharashtra News : नवी मुंबई में सोसाइटी के गार्ड ने महिला की हत्या की, शव को झाड़ियों में फेंका

Maharashtra News: Society guard kills woman in Navi Mumbai, throws body into bushes

Maharashtra News: Society guard kills woman in Navi Mumbai, throws body into bushes

 

Maharashtra News : नवी मुंबई में एक आवासीय सोसाइटी में कार्यरत 40 वर्षीय सुरक्षा गार्ड ने एक विवाहित महिला की कथित रूप से हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी के महिला के साथ अवैध संबंध थे। आरोपी राजकुमार बाबूराम पाल को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि महिला पाल पर बार-बार शादी के लिये दबाव डाल रही थी जिससे तंग होकर वह उससे छुटकारा पाना चाहता था।

Maharashtra News :

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ कोलेकर ने कहा कि 12 फरवरी को अज्ञात महिला का शव मिला था जिसकी उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच थी। महिला का शव ठाणे जिले में नवी मुंबई शहर के कोपरखैरन इलाके में एक सोसाइटी के पास झाड़ियों में मिला था। उन्होंने कहा कि महिला की ओढ़नी से गला घोंटकर हत्या की गई थी और सबूत मिटाने के लिए शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था।

कोपरखैरन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) एवं 201 (अपराध का सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया। अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई में मिले शव और मुंबई से सटे ट्रॉम्बे थाने में एक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट से मिली सूचना के मेल खाने के बाद पुलिस ने अपनी जांच बढ़ाई। पुलिस ने लापता महिला के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। अधिकारी ने कहा कि उसके पति ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई के मानखुर्द इलाके में सफाईकर्मी का काम करती थी और लापता हो गई थी।

पुलिस को बाद में पीड़ित का मोबाइल फोन मिला और पता चला कि महिला का सुरक्षा गार्ड पाल के साथ प्रेम संबंध था। अधिकारी ने बताया कि पकड़े जाने पर पाल ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि महिला उस पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी। पुलिस ने बताया कि इससे तंग आकर सुरक्षा गार्ड ने उससे छुटकारा पाने का फैसला किया। जिस सोसाइटी में वह काम करता था, उसके नजदीक एक स्थान पर उसने महिला को बुलाया और कथित रूप से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

Bhopal AIIMS : प्रदेश के इस अस्पताल में मिलेगा मरीजों को मोटे अनाज से बना भोजन

Exit mobile version