Site icon चेतना मंच

IAS officer transfer New List बड़ा फेरबदल, 8 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले

IAS officer transfer New List

IAS officer transfer New List

IAS officer transfer New List: लखनऊ। पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों का जो दौर शुरु हुआ है, वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश की राजधानी में शासन स्तर से फिर से वरिष्ठ अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया गया है। इसे अलावा प्रतीक्षारत कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है।

IAS officer transfer New List

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में जारी हुई नई तबादला सूची के अनुसार आठ वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है और उनके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। अपर मुख्य सचिव पिछडा वर्ग कल्याण, दिव्यांगन, सशक्तिकरण एवं सचिवालय प्रशासन विभाग हेमंत राव से अपर मुख्य सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग का प्रभार हटाकर अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन, सशक्तिकरण विभाग एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के पद का प्रभार यथावत रखते हुए समाज कल्याण आयुक्त उत्तर प्रदेश का अति​रिक्त प्रभार दिया गया है।

सदस्य राजस्व परिषद रजनीश गुप्ता को प्रमुख सचिव, नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग बनाया गया है। प्रतीक्षारत श्रीमती लीना जौहरी को प्रमुख सचिव, आयुष तथा स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग,

प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबन्धन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा निदेशक, प्रशासनिक सुधार निदेशालय खत्रावथ रवीन्द्र नायक को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) लखनऊ अनिल कुमार- 111 को प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ०प्र० शासन

केस्को, कानपुर नगर के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा को प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय ) लखनऊ, प्रतीक्षारत आईएएस नवीन कुमार जीएस को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग बनाया गया है।

विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, स्टाफ आफिसर, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन एवं संयुक्त प्रबन्ध निदेशक, पिकप डा. अनिल कुमार को को सूडा उत्तर प्रदेश लखनऊ का निदेशक का निदेशक बनाया गया है।

Karan Singh Grover Birthday Special- बिपाशा बसु से पहले इन हसीनाओं संग करण ने रचाई थी शादी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version