जब भी सिनेमा जगत की एवरग्रीन नायिकाओं के बारे में बात की जाती है तो कुछ चेहरे कभी भुलाये नहीं जा सकते हैं और इन्हीं में से एक चेहरा है Madhubala का। आज भी सिर्फ सिनेमा जगत में ही नहीं बल्कि आम लोगों के बीच भी उनकी ख़ूबसूरती की मिसाल दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं पर्दे पर कमाल का अभिनय करने वाली और अपनी खूबसूरती से सबको मोहित करने वाली Madhubala की असल जिंदगी कैसी थी? क्या दीवार में चुनी जाने वाली अनारकली को अपनी निजी जिंदगी में मोहब्बत मुक़्क़मल हो सकी थी? आइये जानते हैं आज उनकी पुण्यतिथि पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें…
Madhubala
14 फ़रवरी 1933 को दिल्ली के एक पश्तून मुस्लिम परिवार में जन्मी इस दिग्गज अभिनेत्री ने बहुत कम उम्र में ही फिल्मों से अपनी जिंदगी को जोड़ लिया था। साल 1947 में नाटक नीलकमल से अभिनय की दुनिया में डेब्यू किया और उसके बाद लगातार दिल की रानी, अमर प्रेम आदि में काम किया। मुग़ल -ए -आजम में अनारकली के किरदार से उन्हें बेशुमार ख्याति मिली। आज भी लोग उस फ़िल्म के अनारकली का दीवार में चुनवा दिए जाने वाले सीन को याद करते हैं और मोहब्बत की मिसालें देते हैं।
ताउम्र महसूस की प्रेम की कमी
Madhubala की छोटी बहन जाहिदा ने बताया कि उनकी बहन को सिर्फ दिलीप कुमार से ही नहीं बल्कि किशोर कुमार से भी धोखा मिला था। कहा जाता है कि सगाई तक पहुंचे दिलीप कुमार और मधुबाला के रिश्ते को जल्द ही किसी की नज़र लग गयी और एक फ़िल्म के चलते उनके बीच झगड़ा हो गया। परिणाम यह हुआ कि उनका यह रिश्ता टूट गया। उसके बाद किशोर कुमार से उन्होंने शादी की। लेकिन जीवन के अंतिम दिनों में वे एक बार फिर अकेली रह गयीं। बताया जाता है कि आखिरी दिनों में उनसे कोई मिलने भी नहीं आता था जिससे वे काफ़ी दुःखी रहने लगी थीं। मात्र 36 साल की उम्र में अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।