एक अधिकारी ने बताया कि 27 जनवरी तक पूर्वोत्तर राज्य में शरण लेने वाले म्यांमा के नागरिकों की संख्या 31,050 थी। बांग्लादेश के शरणार्थियों की संख्या 541 थी। उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक लॉन्गतलई जिले में आठ गांवों में बनाए 160 अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं।
आइजोल। म्यांमा और बांग्लादेश के 31,500 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम के अलग-अलग हिस्सों में शरण ली है।
Mizoram News
UP IPS Transfer : यूपी में आईपीएस अफसरों के बंपर तबादले, अधिकतर को पुलिस कमिश्नरेट भेजा
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि 27 जनवरी तक पूर्वोत्तर राज्य में शरण लेने वाले म्यांमा के नागरिकों की संख्या 31,050 थी। बांग्लादेश के शरणार्थियों की संख्या 541 थी। उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक लॉन्गतलई जिले में आठ गांवों में बनाए 160 अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं।
Mizoram News
Kerala News : कल का ऑटो ड्राईवर आज दूसरों को बना रहा है करोड़पति , जानिए कैसे चमकी उसकी किस्मत !
अधिकारी ने कहा कि म्यांमा में फरवरी 2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद पड़ोसी देश के नागरिक भागकर मिजोरम आ गए। जबकि बांग्लादेश के चटगांव पहाड़ी क्षेत्र (सीएचटी) के शरणार्थी जातीय उग्रवादी समूह के खिलाफ सेना के आक्रामक अभियान के बाद यहां आए। मिजोरम की म्यांमा के साथ 510 किलोमीटर और बांग्लादेश से 318 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।