Site icon चेतना मंच

UP IAS officer transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अफसरों के बंपर तबादले

UP IAS officer transfer

UP IAS officer transfer

UP IAS officer transfer: लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में भारी फेरबदल किया है। इस फेरबदल में 14 आईएएस अफसरों को बदला गया है। कल सेवानिवृत्त हो रहे उत्तर प्रदेश के औ़द्योगिक विकास आयुक्त अरविंद सिंह के स्थान पर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण को नया औद्योगिक विकास व प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है।

UP IAS officer transfer

प्रदेश के मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर राजेश कुमार को प्रभारी निदेशक उद्योग के पद पर भेजा गया है। इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई को प्रदेश के खेलकूद, युवा कल्याण विभाग में सचिव के रुप में तैनात किया गया है। सुलतानपुर के डीएम रहे रविश गुप्ता को अपर महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है। अपर महानिरीक्षक निबंधन के पद पर तैनात प्रमोद कुमार उपाध्याय को पंचायती राज विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रतिक्षारत चल रहे आईएएस अधिकारी प्रणय सिंह को अपर आयुक्त प्रशासन गन्ना विभाग में तैनात किया गया है। जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को गौतमबुद्ध नगर जिले का नया जिलाधिकारी तैनात किया गया है।

शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर को सुलतानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। पंचायत राज विभाग के निदेशक अनुज कुमार झा को जौनपुर का नया कलेक्टर तैनात किया गया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एसीईओ रविंद्र सिंह को शामली का जिलाधिकारी बनाया गया है।

बलिया की जिलाधिकारी श्रीमती सोम्या अ​ग्रवाल को बरेली मंडल का कमिश्नर तैनात किया गया है। आबकारी विभाग के विशेष सचिव रविंद्र कुमार प्रथम को जिलाधिकारी बलिया की कमान सौंपी गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव संतोष कुमार को महाराजगंज का मुख्य विकास अधिकारी बनाकर भेजा गया है। इसी प्रकार सीतापुर के मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा को प्रयागराज का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

UP IAS officer transfer: नोएडा के डीएम सुहास एलवाई का तबादला, मनीष कुमार वर्मा बने नए डीएम

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version