Site icon चेतना मंच

Greater Noida: IRCTC की साइट में सेंधमारी कर ई टिकटों की कालाबाजारी

Greater Noida

Greater Noida

Greater Noida/ दादरी। रेलवे के साफ्टवेयर में सेंधमारी ई टिकटों की कालाबाजारी करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड को रेलवे सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे दादरी ने नोएडा से गिरफ्तार किया है।

Greater Noida

सुनील कुमार वर्मा, प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल दादरी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 66 से शशिभूषण नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर रेलवे के सॉफ्टवेयर हैक कर ट्रेन के ऑनलाइन टिकट की ई टिकटों कालाबाजारी कर रेलवे चूना भी लगा रहा था। आरोपी के कब्जे से सॉफ्टवेयर सहित कंप्यूटर व बड़ी तादाद में ई टिकट बरामद किए गए है।।

पूछ्ताछ के दौरान आरोपी शशि भूषण ने बताया कि ऑनलाइन टिकट नेक्सस नाम के सॉफ्टवेयर से बना रहे थे, जिसे ऑनलाइन तीन हजार में खरीदा था और मामूरा सेक्टर 66 अपने दुकान से काम कर रहा थे।

रेलवे सुरक्षा बल थाना दादरी के प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि एजेंट आईडी की आड़ में रेलवे की ई टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले शर्मा टेलीकॉम गली नंबर-2, ममूरा सेक्टर- 66, नोएडा के संचालक शशि भूषण कुमार को तत्काल सॉफ्टवेयर NEXUS के माध्यम से ई-टिकट बनाकर मूल्य से 800 से 2000 अधिक लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि साइबर सेल मुंबई द्वारा एक अभियुक्त प्रमोद को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था, जो पूरे देश में रेलवे नेटवर्किंग साइट आईआरसीटीसी के रिजर्वेशन टिकट के बुक करने वाले सफ्टवेयर को हैक करता था और नेक्सस नाम के सॉफ्टवेयर के माध्यम से सेकेंडों में यह तत्काल टिकट की बुकिंग कर लेता था। इसके इलीगल ट्रांजैक्शन के बारे में सूचनाएं मध्य रेलवे सीएसटीएम मुंबई व मण्डल मुख्यालय प्रयागराज से प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद रेलवे पुलिस फोर्स ने विशेष ऐप के माध्यम से इसको चिन्हित किया और रेकी कराई। उसके बाद आरोपी को नोएडा सेक्टर 66 से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 114 ई टिकट और सॉफ्टवेयर से रिलेटेड उपकरण जब्त किया गया है। ये लोग तत्काल टिकट को टारगेट किया करते थे। ऑनलाइन के माध्यम से डिमांड करते थे और डिलीवरी व्हाट्सएप के थ्रू करते थे। अभी तक यह लोग सरकार को 40 लाख का चूना लगा चुके है।

UP News: कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश ने भाजपा सरकार को लिया आड़े हाथ

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version