Site icon चेतना मंच

मेघालय की नयी सरकार कृषि, पर्यटन, बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करेगी: संगमा

Meghalaya News

Meghalaya News

Meghalaya News/ शिलांग। मेघालय के निवर्तमान मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने शुक्रवार को कहा कि उनके नेतृत्व में गठित होने वाली नयी सरकार कृषि, पर्यटन, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और युवाओं जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

Meghalaya News

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश करने के तुरंत बाद पार्टी प्रमुख संगमा ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह चीजों को अलग तरीके से करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं, खेती, पर्यटन, समग्र बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ये हमारी प्राथमिकता होगी।

संगमा ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है कि कार्यक्रमों और योजनाओं का कार्यान्वयन उचित तरीके से किया जाए।

उन्होंने कहा कि हमने हमेशा इस पर जोर दिया है। इसलिए, ऐसा नहीं है कि हमें नई चीजें या कोई अलग चीजें करने की जरूरत है, लेकिन हमें चीजों को अलग तरह से करने की जरूरत है। यही हमारा मंत्र रहा है।

यह पूछे जाने पर कि वह एनपीपी को समर्थन देने वाले राजनीतिक दलों की सूची की घोषणा कब करेंगे, संगमा ने कहा कि आज शाम तक।

उन्होंने यह भी कहा कि पहले के कुछ साझेदार नयी सरकार में शामिल होंगे।

उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत की जिम्मेदार कंपनी का मालिक व मालकिन फरार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version