Site icon चेतना मंच

Chetna Manch Kavita – आया फागुन मास

Happy Father’s Day 2024 

Happy Father’s Day 2024 

उषा सक्सेना

आया फागुन मास
चैतुआ हो जाओ
तैयार।

पीली सरसों खड़ी
खेत पियराकर
मुरझाई है।

नीलीअलसी बातों मे
नीलाभ गगन
दरशाई है।

हरे चना की हरियाली
तज बूट पके
पियराये हैं।

गेहूं की बाली हँस बोली
हम भी पक कर
तैयार हैं।

फागुन उतरा आया चैत्र
आओ! चैतुआ
काँटे खेत।

फसलें सब तैयार खड़ी
भरना हमको अब
सबके पेट।

————————————————
यदि आपको भी कविता, गीत, गजल और शेर ओ शायरी लिखने का शौक है तो उठाइए कलम और अपने नाम व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भेज दीजिए चेतना मंच की इस ईमेल आईडी पर- chetnamanch.pr@gmail.com

हम आपकी रचना को सहर्ष प्रकाशित करेंगे।

Exit mobile version