Site icon चेतना मंच

Fire On The Set : “गुम है किसी के प्यार में” के सेट पर लगी भीषण आग

Fire On The Set

A set caught fire in the film city of mumbai.

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक “गुम है किसी के प्यार में” के सेट पर शुक्रवार शाम आग (Fire On The Set) आग लग गयी। जिस जगह पर सीरियल की शूटिंग चल रही थी वह मुंबई के गोरेगांव में स्थित है और इसी सेट के आस-पास अन्य सीरियल या शो की शूटिंग भी चल रही थी। बताया जा रहा है कि इस सीरियल के सेट पर लगी आग ने अन्य सेट को भी नुकसान पहुँचाया है।

Fire On The Set

अन्य सीरियल जिनकी शूटिंग के सेट आस-पास मौजूद थे उनमें “नाम तेरी मेरी दूरियाँ ” और “अजूनी” हैं। हादसे के समय घटना स्थल पर लगभग एक हजार लोग मौजूद थे। लोग हादसे में किसी के हताहत न होने की उम्मीद कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीरियल के कलाकारों को वक़्त रहते सेट से बाहर निकाल लिया गया।

लापरवाही के कारण हुआ हादसा

प्राप्त खबर के अनुसार यह ज्ञात हुआ कि सीरियल के सेट पर लापरवाही के कारण आग (Fire On The Set)लगी और इससे बचने के लिए सेट पर कोई भी अग्निशामक उपकरण भी मौजूद नहीं पाया गया। आग लगने के बाद लोग वहाँ से भागने लगे जिसके कारण अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि अभी तक किसी के भी घायल होने की खबर प्राप्त नहीं हुई है। मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने भी आग पर काबू पाने के लिए जल्द काम शुरू कर दिया था।

प्रोडक्शन हाउस पर कार्यवाही की मांग

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि लापरवाही के कारण यह घटना (Fire On The Set) घटित हुई है। जिसके चलते उन्होंने चैनल, प्रोडक्शन हाउस, प्रोडयुसर और यहाँ तक की फ़िल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है। स्टार प्लस का यह डेली सोप “गुम है किसी के प्यार में “अच्छी -खासी टीआरपी बटोरता है। यह सीरियल लोगों में अपनी पहचान बना चुका है और लोग इसे काफ़ी पसंद भी कर रहे हैं।

Pop Kaun Trailer Out : सतीश कौशिक को याद करते हुए रिलीज़ किया कॉमेडी शो का ट्रेलर

Exit mobile version