Site icon चेतना मंच

Noida News : सुखबीर खलीफा सहित 186 पर हत्या के प्रयास का मुकदमा

Noida News: Case of attempt to murder on 186 including Sukhbir Khalifa

Noida News: Case of attempt to murder on 186 including Sukhbir Khalifa

Noida News : सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किए जाने पर किसान नेता सुखबीर खलीफा सहित करीब 186 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। किसान नेता व अन्य लोगों पर जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा, तोडफ़ोड़ करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

Noida News :

नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता हरेंद्र मलिक ने थाना फेस-1 में भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा सहित ओमवीर यादव, जयवीर प्रधान, टीटू यादव, सुरेन्द्र सिंह चौहान, राजेन्द्र यादव, सोनू, महेन्द्र यादव, अरूण यादव, सुबोध यादव, सुधीर  चौहान, उदल सिंह यादव, अतुल यादव, आशीष, सोनू, प्रवीण चौहान, अशोक चौहान, बबली, बबीता, राहुल अवाना, बबलू शर्मा, रोहित शर्मा, अनुज त्यागी, राजन, चरण सिंह, नरेश प्रधान, जेपी आर्या, सतबीर, प्रमोद त्यागी, हरि किशन, मुनेश प्रधान, सुरेश त्यागी, गजेन्द्र, राजवीर चौहान, राकेश चौहान व सूरज चौहान सहित सौ अज्ञात पुरूष तथा 50 अज्ञात महिलाओं के  खिलाफ धारा-307, 147, 148, 332, 323, 353, 504, 506 तथा 128  सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले किसान ग्रामीण सोमवार को सुबह हरौला के बरात घर में एकत्रित हुए थे। बरात घर से ग्रामीणों का हुजूम सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में सेक्टर छह स्थित प्राधिकरण कार्यालय पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की भरसक कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। भारी भीड़ ने प्राधिकरण कार्यालय के बाहर लगे गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया और कार्यालय के अंदर जा पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से जमकर नोकझोंक हुई।

New Delhi News : दिल्ली में महिला जज भी नहीं सुरक्षित

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सुखबीर खलीफा का कहना था कि नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने किसानों से पूर्व में आश्वासन दिया था कि उनकी मांगे पूरी होंगी 1 वर्ष से अधिक समय बीतने के पश्चात भी किसानों की कोई मांगे पूरी नहीं हुई हैं।

Loksabha : राहुल गांधी की टिप्पणी और अडाणी समूह मामले पर लोकसभा में हंगामा

Exit mobile version