Site icon चेतना मंच

Kanpur News : अब आईआईटियन(IIT) करेंगे आस्ट्रेलियन छात्रों के साथ रिसर्च

Kanpur News: Now IITians will do research with Australian students

Kanpur News: Now IITians will do research with Australian students

 

Kanpur News : आईआईटी और आस्ट्रेलिया के लाट्रोब विश्वविद्यालय के बीच पिछले तीन वर्षो से समझौते के तहत संयुक्त पीएचडी के काम को अब और बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है ।अब आईआईटी के वैज्ञानिक वा छात्र-छात्राएँ आस्ट्रेलिया के साथ मिलकर रिसर्च करेंगे ।संयुक्त पीएचडी डिग्री प्रोग्राम के साथ कई अन्य विषयों पर मिल कर काम होगा।अब शोध को और बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है ।

Kanpur News :

यह फ़ैसला आईआईटी के निदेशक प्रो अभय करंदीकर ने लिया है ।उनकी अगुवाई मे एक प्रतिनिधिमंडल आस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित लाट्रोब विश्वविद्यालय पहुँचा ।रिसर्च को लेकर विस्तृत चर्चा हुई ।इसमे आईआईटी और विश्वविद्यालय मे चल रहे वर्त्तमान रिसर्च वा प्रोजेक्ट पर मंथन हुआ।

आपसी बातचीत से ये तय हुआ की दोनो संस्थान नई तकनीकी विकसित करने मे एक दूसरे की मदद करेंगे।संस्थान के निदेशक प्रो अभय करंदीकर ने वीवी के वाइस चांसलर वा अध्यक्ष प्रो जॉन देवार वा उनकी पूरी टीम के साथ मंथन किया।

West Bengal News : फायरिंग रेंज में घुसे 50 वर्षीय व्यक्ति की विस्फोटक की चपेट में आने से मौत

इस मौके पर आईआईटी के प्रोफेसर एस गणेश,प्रोफेसर कांतेश बलानी,प्रोफेसर डीएस कट्टी,प्रोफेसर संदीप वर्मा,प्रोफेसर प्रियंका घोष,प्रोफेसर एससी श्रीवास्तव मौजूद रहे।शिक्षा की ये नीति शिक्षा के नए द्वार खोलेगी।इससे विज्ञान मे होने वाले नये रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा।

Chennai News : तमिलनाडु ने जैविक कृषि नीति पेश की, रसायन मुक्त खेती को बढ़ावा देने पर जोर

Exit mobile version