Site icon चेतना मंच

Rajpal Yadav Birthday Special- पर्दे पर दर्जी की भूमिका निभा चुके राजपाल यादव, निजी जिंदगी में कर चुके हैं ये काम

Rajpal Yadav

Rajpal Yadav Birthday Special- आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन राजपाल यादव का जन्मदिन है। 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश राज्य के शाहजहांपुर (Shahjahanpur, Uttar Pradesh) जिले में जन्मे कॉमेडियन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज भले ही ये बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक जाने-माने सितारे हैं, लेकिन इन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में काफी स्ट्रगल करनी पड़ी है। आज इनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं इन से जुड़ी कुछ खास बातें –

आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक राजपाल यादव, कभी उस दौर से भी गुजर चुके हैं जब वो बेहद गरीबी की हालत में थे और सर के ऊपर एक पक्की छत भी नहीं थी। इनके पिता ने कुश्ती लड़कर इनकी पढ़ाई का खर्चा उठाया।

जब असल जिंदगी में राजपाल यादव बने दर्जी –

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, परिवार और पिता का सहारा बनने के लिए राजपाल यादव ने दर्जी का भी काम किया। ऑर्डिनेंस क्लॉथ फैक्ट्री में (Ordinance cloth factory) टेलरिंग से अप्रेंटिस का कोर्स करने के बाद ये टेलर बन गए। और कुछ सालों तक यही काम किया। एक्टिंग करने का फितूर इनके दिल और दिमाग में बचपन से सवार था, यही वजह है कि इन्हें टेलरिंग के काम में सुकून नहीं मिला और ये एक्टिंग के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने पहुंच गए।

Rajpal Yadav Birthday Special-

लखनऊ के भारतेंदु नाट्य अकैडमी (Bhartendu Natya academy) और दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School Of Drama, Delhi) से थियेटर और एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद ये मायानगरी पहुंचे। मुंबई में भी इन्हें दर बदर की ठोकरें खानी पड़ी लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी। आखिरकार इनकी मेहनत रंग लाई और इंडस्ट्री के कुछ लोग इनके लिए देवदूत साबित हुए। इनकी मेहनत और लगन को देखते हुए दूरदर्शन पर इन्हें अपने कैरियर की शुरुआत करने का मौका मिला। टेलीविजन पर छोटे-छोटे किरदारों को करते हुए साल 1999 में इन्हें फिल्म ‘दिल क्या करें (Dil Kya Kare)’ में एक छोटा सा रोल करने का मौका मिला। हालांकि अभी स्ट्रगल के दिन खत्म नहीं हुए थे। फिल्म ‘ जंगल (Jungle)’ में इन्हें विलेन का किरदार निभाने का मौका मिला लेकिन कामयाबी अभी भी इनसे कोसों दूर थी। आखिरकार इन्होंने एक कॉमेडियन के रूप में अपनी पहचान बनानी शुरू की। फिल्म ‘मालामाल’ और ‘ प्यार तूने क्या किया’ से इन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई। और धीरे-धीरे इन्होंने अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनानी शुरू की। और आज ये बॉलीवुड इंडस्ट्री की जान बन चुके हैं। इनकी बेहतरीन कॉमेडी की पूरी दुनिया कायल है।

राजपाल यादव (Rajpal Yadav Movies) ने हंगामा, अपना सपना मनी मनी, भूल भुलैया, फिर हेरा फेरी, ढोल, चुप चुप के, मुझसे शादी करोगे, गरम मसाला, भूतनाथ जैसी कई बड़ी फिल्मों में बेहतरीन कॉमेडी की है। आज ये किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम यही कामना करते हैं कि यह इसी तरह लोगों के दिलों पर राज करते रहे और सबको यूं ही हमेशा हंसाते रहें।

Rohit Shetty Birthday Special- बॉडी डबल का भी काम कर चुके हैं मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी

Exit mobile version