Site icon चेतना मंच

Bengaluru News : GAIL गैस पाइपलाइन फटने से धमाका, दो महिलाएं जख्मी

Bengaluru News

Two women are badly injured

बेंगलुरु के HSR इलाके के सातवें सेक्टर में स्थित एक घर में गुरुवार सुबह गैस पाइपलाइन फटने के कारण तेज़ धमाका (Bengaluru News)हुआ। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गयी हैं और उन्हें उचित उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bengaluru News

सूत्रों के माध्यम से मिली खबर (Bengaluru News) के अनुसार Bengaluru के HSR लेआउट में बेंगलुरु वॉटर सप्लाई एंड सीवेरज बोर्ड( BWSSB) की तरफ से सुबह नौ बजे खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान बिछी हुई गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी। मजदूरों की लापरवाही के कारण बिना उसे देखे हुए ही ढक दिया गया था। जिसके कारण गैस पाइपलाइन से लगातार गैस का रिसाव हो रहा था।

किचन में खाना बना रही थी महिला

HSR सेक्टर 7 में अपने घर में मौजूद महिला खाना बना रही थी और इसी दौरान तेज़ धमाके के साथ विस्फोट हो गया। हादसे में दो महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गयीं जिन्हें फ़ौरन इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में आस पास के दो घरों को भी नुकसान पहुँचा है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Bengaluru के HSR लेआउट में गैस पाइपलाइन के फटने से घटित हुआ यह भयानक हादसा (Bengaluru News) सीसीटीवी में कैद हुआ है। जिसमें स्पष्ट रूप से ब्लास्ट होने और लोगों के वहाँ से भागने की की घटना देखी जा सकती है।

पहले भी हो चुके हैं गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट

इससे पहले 4 फ़रवरी को ओड़िशा के नयागढ़ जिले के सुनालती क्षेत्र में भी गैस पाइपलाइन के फटने ली घटना देखी गयी थी। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उन सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया किन्तु इलाज़ के दौरानपांच में से दो लोगों की दुःखद मृत्यु भी हो गयी थी।

UP News : संभल में बड़ा हादसा भरभरा कर गिर पड़ा कोल्ड स्टोरेज

Exit mobile version