Site icon चेतना मंच

H3N2 Virus : झारखंड में एच3एन2 का पहला मामला सामने आया

H3N2 Virus

H3N2 Virus

H3N2 Virus : रांची/जमशेदपुर। झारखंड में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के पहले मामले के साथ ही कोविड-19 के पांच नये मामले भी सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

H3N2 Virus

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 68 वर्ष की एक महिला को सर्दी और बुखार की शिकायत के बाद जमशेदपुर स्थित टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि शनिवार को जांच में वह एच3एन2 इफ्लूएंजा से संक्रमित पायी गई।

पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला को पृथक वार्ड में रखा गया है और उसकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला ने पूर्व में कोई यात्रा नहीं की है।

वहीं, शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद कुल उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,42,589 हो गयी है।

रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 926 नमूनों की जांच की गई है। वहीं, चिकित्सकों के एक वर्ग ने दावा किया कि कोविड की जांच बढ़ाने पर नये मामलों की संख्या बढ़ सकती है।

Political : महिलाओं के यौन उत्पीड़न’ संबंधी बयान पर राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

UP News : बिजली कर्मचारी सोचे कि क्या उनका परिवार व बच्चे नहीं हैं : विनय वर्मा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version