Greater Noida News : गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
Greater Noida News : गैंगस्टर और माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर गैंगस्टर और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बिसरख पुलिस ने मूल रूप से बहादुरगढ़ हापुर के रहने वाले सुदेश पुत्र विशंभर उर्फ टिल्लू की अवैध संपत्ति कुर्क की है। पुलिस ने आरोपी का एक फ्लैट कुर्क किया है। कुर्क की हुई संपत्ति की अंदाजन कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है। गैंगस्टर द्वारा यह संपत्ति अवैध रूप से कब्जआई गई थी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
UP News : बरेली की सायमा को थी देवी पर आस्था, नवरात्र में बनी शालिनी, लिये सात फेरे
Greater Noida News : ठगने के लिए चिटफंड कंपनी बनाई थी
जांच में पता चला कि सुदेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर शहर में एक चिटफंड कंपनी बनाई थी। इस कंपनी के द्वारा आरोपी ने सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की थी। जिसमें आरोपी द्वारा लोगों के करोड रुपए ठगे गए थे। पुलिस ने आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थाना बिसरख प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि न्यायालय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत पारित आदेश के अनुपालन में गैंगस्टर सुदेश पुत्र विशंभर निवासी ग्राम चांदनेर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ हाल पता सेक्टर 47 के खिलाफ कार्रवाई की गई है। गैंगस्टर सुदेश का पंचशील हाईनेस सोसाइटी मैं एक फ्लैट को सील कर अधिग्रहित किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सुदेश उर्फ टिल्लू ने फर्जी चिटफंड कंपनियां चलाकर सैकड़ों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था और उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। गैंगस्टर अधिनियम के तहत ही उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।