UP News : इटावा। यूपी के इटावा में इकदिल थाना क्षेत्र में से दवा लेकर लौट रहीं दो सगी बुजर्ग बहनों को कानपुर-आगरा हाईवे पर कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के पीछा करने पर चालक तीन किलोमीटर आगे कार छोड़कर भाग गया।
UP News :
कार छोड़कर भागा चालक
इकदिल थाना क्षेत्र के गांव छोटी फूफई की रहने वाली दो सगी बहनें तारा देवी (65), श्यामा देवी (60) पति स्वर्गीय भोलानाथ राजपूत दवा लेने शहर गई थीं। लौटते समय वह आटो में बैठकर गांव के लिए रवाना हुईं। गांव के सामने वह ऑटो से उतरकर घर जाने के लिए हाईवे पार करने लगीं, तभी इटावा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक को भगा ले गया। पुलिस ने कार का पीछा किया तो वह बिरारी के पास कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार चालक की तलाश की जा रही है।
आधे घंटे बाधित रहा यातायात
कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हुए हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। इससे कानपुर की ओर जाने वाली लेन पर यातायात बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ हटवाकर शव उठवाया, तब जाकर करीब आधे घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
भीड़ एकत्रित होने की सूचना पर थाना पुलिस में खलबली मच गई। प्रभारी थानाध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने शवों को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और भीड़ को तितर-बितर किया, तब जाकर करीब आधे घंटे बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ।
एक ही व्यक्ति से हुई दोनों की शादी
मृतका श्यामा के पुत्र जय प्रकाश ने बताया कि मेरे मौसी तारा देवी की कोई संतान नहीं हुई थी। इस कारण मौसी ने पिता की दूसरी शादी मां श्यामा देवी के साथ कराई थी। वह दो भाई व एक बहन थे। बड़े भाई की भी कुछ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उससे पहले पिता की भी मौत हो चुकी है। बहन की शादी हो चुकी है।