Site icon चेतना मंच

IPS Officer Transfer निकाय चुनाव से पहले तेज दौड़ी तबादला एक्सप्रेस

IPS Officer Transfer

IPS Officer Transfer

IPS Officer Transfer लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पूर्व तबादला एक्सप्रेस तेज रफ्तार से दौड़ रही है। प्रदेश सरकार ने देर रात 3 IPS अधिकारियों सहित कई PCS अधिकारियों व पुलिस अफसरों के तबादले कर दिये हैं।

IPS Officer Transfer

शासन से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएस अधिकारी श्रीमती आरती सिंह का तबादला अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर, आईपीएस श्रीमती अंकिता शर्मा को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी तथा आईपीएस अनिरूद्ध कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक सीबी सीआईडी के पद पर भेजा गया है।
शासन ने कुछ पुलिस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। नई लिस्ट के मुताबिक नई लिस्ट के अनुसार आलोक दुबे उप सेनानायक 6वीं वाहिनी क्क्रष्ट मेरठ बनाए गए हैं। कृपा शंकर अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाए गए हैं। वहीं राहुल मिश्रा का तबादला रद्द किया गया है। राहुल मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना बने रहेंगे। कमलेश बहादुर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ बनाए गये हैं।

PCS  अधिकारियों के स्थानांतरण

शासन ने कुछ पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। इस सूची के तहत पीसीएस सौरभ शुक्ला एसडीएम श्रावस्ती से एसडीएम अंबेडकरनगर, पीसीएस दीपक वर्मा एसडीएम अंबेडकरनगर से एसडीएम सुल्तानपुर, पीसीएस शुभम श्रीवास्तव एसडीएम प्रयागराज से एसडीएम हापुड़, पीसीएस सुनीता कुमारी एसडीएम हापुड़ से एसडीएम कानपुर देहात, पीसीएस दिग्विजय सिंह एसडीएम हापुड़ से एसडीएम श्रावस्ती, पीसीएस सन्तोष उपाध्याय एसडीएम ललितपुर से एसडीएम हापुड़, पीसीएस रमेश कुमार एसडीएम कानपुर देहात से एसडीएम बाँदा, पीसीएस सुरभि शर्मा एसडीएम बांदा से एसडीएम कानपुर देहात व पीसीएस आशीष कुमार मिश्रा एसडीएम रायबरेली से एसडीएम कानपुर देहात भेजे गए हैं।

Special Story : इसे कहते हैं कलयुग, बेटे हैं करोड़पति मां पड़ी है आश्रम में

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version